Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
Homeदेशअहमदाबाद में आज कोल्डप्ले का दूसरा कॉन्सर्ट: दो दिन के कॉन्सर्ट...

अहमदाबाद में आज कोल्डप्ले का दूसरा कॉन्सर्ट: दो दिन के कॉन्सर्ट में 2 लाख से ज्यादा लोग पहुंचेंगे, सिक्युरिटी में लगाए गए 3800 जवान – Gujarat News


शनिवार को हुए कॉन्सर्ट में एक लाख से ज्यादा फैंस पहुंचे।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक बैंड कोल्डप्ले (Coldplay) का कॉन्सर्ट हो रहा है। कॉन्सर्ट का आज दूसरा दिन है। आज शो में फेमस सिंगर क्रिस मार्टिन, जसलीन, गिटारिस्ट जॉनी बकलैंड, बेसिस्ट गाय बेरीमैन और ड्रमर विल

.

शनिवार को हुए कॉन्सर्ट में एक लाख से ज्यादा फैंस पहुंचे। इसे कोल्डप्ले का अब तक का सबसे बड़ा कॉन्सर्ट कहा जा रहा है। यह बैंड का भारत में इस महीने चौथा कॉन्सर्ट है। रविवार को इसी स्टेडियम में एक बार फिर यह बैंड दर्शकों को अपनी धुन पर थिरकाएगा। यह कोल्डप्ले का भारत में आखिरी कॉन्सर्ट होगा।

पुलिस के साथ एनएसजी कमांडो की टीम भी मुश्तैद दो दिनों तक होने वाले इस कॉन्सर्ट में दो लाख से ज्यादा लोग शामिल होने का अनुमान है। लोगों की सेफ्टी के लिए अहमदाबाद पुलिस ने भी एक्शन प्लान तैयार किया है। अहमदाबाद में पहली बार किसी म्युजिक कार्यक्रम में स्थानीय पुलिस के साथ एनएसजी कमांडो की टीम भी मुश्तैद है। कुल 3800 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ लोगों की हेल्थ का भी ख्याल रखने के लिए स्टेडियम में ही एक अस्थायी अस्पताल तैयार किया गया है। सिविल हॉस्पिटल की 10 एम्बुलेंस भी स्टेडियम के बाहर अलर्ट मोड पर रहेंगी।

हर 7 मिनट में स्टेडियम पहुंचेगी मेट्रो कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में जाने के लिए मेट्रो हर 7 मिनट में स्टेडियम का राउंड लगाएगी। इसके अलावा मणिनगर से स्टेडियम आने वाले लोगों के लिए बसों की व्यवस्था की गई है। एयरपोर्ट से कैब से आने वालों के लिए मेट्रो ओवरब्रिज के पास ड्रॉप की भी सुविधा मुहैया करवाई गई है।

कार पार्किंग का चार्ज 500 रुपए शुरुआत में, आयोजकों ने पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की थी, जिससे कॉन्सर्ट में आने वाले लोग यही सवाल कर रहे थे। हालांकि, अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के आसपास दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए कुल 13 भूखंड चिह्नित किए गए हैं। कॉन्सर्ट में जाने वाले लोग ऑनलाइन एप्लिकेशन के जरिए अपने वाहन की पार्किंग बुक कर सकते हैं। 13 प्लॉटों में कुल 16,300 वाहन पार्क किए जाएंगे। गौरतलब है कि भले ही टिकट-पार्किंग महंगी है, लेकिन शहर में कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का जबर्दस्त क्रेज देखा जा रहा है।

‘शो माई पार्किंग’ एप्लिकेशन पर बुक करना होगा पार्किंग स्थान ये सभी पार्किंग प्लॉट नरेंद्र मोदी स्टेडियम से 300 मीटर से 2.5 किमी की दूरी पर हैं। इन पार्किंग प्लॉट की क्षमता 16300 वाहन है। कुछ पार्किंग भूखंडों से एक नौका सेवा भी संचालित की जाती है जहां दर्शकों को निःशुल्क ले जाया जाएगा। यदि आप उपरोक्त किसी भी पार्किंग प्लॉट में अपना वाहन पार्क करना चाहते हैं, तो आपको ‘शो माई पार्किंग’ एप्लिकेशन के माध्यम से बुक करना होगा। आप छह चरणों में अपने वाहन के लिए पार्किंग स्थान बुक कर सकते हैं।

अहमदाबाद-मुंबई के बीच तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई गई हैं वहीं, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों के सुविधा के मद्देनजर अहमदाबाद और मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) और अहमदाबाद-दादर (मध्य रेलवे) के बीच तीन जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई हैं।

ये ट्रेनें हैं… ट्रेन नं. 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल। ट्रेन नं. 01155/01156 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नं. 01157/01158 दादर (सेंट्रल)-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल

कॉन्सर्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

अहमदाबाद के आसपास 150 किमी क्षेत्र तक की होटलें हाउसफुल, किराया दो से तीन गुना बढ़ा

कॉन्सर्ट में जाने वालों ने टिकट-पार्किंग के साथ-साथ होटल के कमरे भी बुक कर लिए हैं। ऐसे में शहर के होटलों के करीब 15 हजार कमरे लगभग फुल हो चुके हैं। इसके चलते लोग अब स्टेडियम के आसपास टीनशेड वाले घरों में भी कमरे बुक कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…

कोल्डप्ले की टीम में 50% महिलाएं, बैंड की कुल कुल नेटवर्थ 500 मिलियन डॉलर

कोल्डप्ले की टीम में लगभग 500 लोग हैं, जिनमें से 50% महिलाएं हैं और सभी शाकाहारी हैं। ये (पौधे-आधारित आहार ही लेते हैं।)। अहमदाबाद में एक संगीत कार्यक्रम के साथ कोल्डप्ले का विश्व दौरा 2021 में शुरू हुआ और सितंबर 2025 में समाप्त होगा। पूरी खबर पढ़ें…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular