Monday, December 23, 2024
Monday, December 23, 2024
Homeगुजरातअहमदाबाद सिविल अस्पताल के आईसीयू में ही तंत्र-मंत्र: तांत्रिक ने घर...

अहमदाबाद सिविल अस्पताल के आईसीयू में ही तंत्र-मंत्र: तांत्रिक ने घर पर देवी की मूर्ति को डॉक्टर की पोशाक पहनाई, खुद को बताता है डॉक्टर – Gujarat News


अहमदाबाद जिले के सोनाइडा गांव के अस्पताल में भी इसी तरह मरीजों पर तंत्र-मंत्र के वीडियो बना चुका है।

अहमदाबाद में एशिया के सबसे बड़े सिविल अस्पताल के आईसीयू वार्ड में इलाज करा रहे एक मरीज पर तांत्रिक द्वारा तंत्र-मंत्र करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सिविल अस्पताल की सिक्युरिटी पर लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद अंधिविश्वास फैलाने की इस

.

मरीज का रिश्तेदार बनकर आईसीयू पहुंचा था अहमदाबाद सिविल अस्पताल के वायरल वीडियो के बारे में अधीक्षक ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह व्यक्ति मरीज का रिश्तेदार बनकर उसका हालचाल जानने अस्पताल आया था। आईसीयू में पूर्ण सुरक्षा और संक्रमण-मुक्त रोगी प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए पर्दों के साथ गोपनीयता बनाए रखी जाती है। इसलिए मेरा मानना ​​है कि इस व्यक्ति ने नियमों का उल्लंघन कर अपने सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाया है।

घर पर खोडियार माता का मंदिर बनवाकर देवी को ही डॉक्टर की पोशाक पहनाई।

नए अंधविश्वास कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी इस शख्स के खिलाफ सिविल अस्पताल के अधीक्षक राकेश जोशी द्वारा अंधविश्वास कानून के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। इस ओझा ने अस्पतालों जैसे तिबंधित जगह पर भी अंधविश्वास फैलाने का वीडियो रिकॉर्ड किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कुछ वीडियो से यह भी पता चला है कि यह अहमदाबाद जिले के सोनाइडा गांव के अस्पताल में भी इसी तरह मरीजों पर तंत्र-मंत्र के वीडियो बना चुका है।

आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड एक फोटो।

आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड एक फोटो।

घर में मंदिर, माताजी को पहनाई है डॉक्टर की पोशाक सोशल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम मुकेश है। इसने अपने घर पर खोडियार माता का एक छोटा सा मंदिर भी बनवाया है। मंदिर में उसने खोडियार माता की मूर्ति को डॉक्टर को पोशाक पहनाई है। साथ ही वहां इमर्जेंसी,आईसीयू आदि जैसे अलग-अलग बोर्ड भी लगवा रखे है, आसपास दवाइयां भी रखी गई हैं। मुकेश ने मंदिर में ही ऐसा माहौल बना दिया है मानो वह कोई अस्पताल हो। इसके साथ ही माता के गले में स्टेथोस्कोप भी लगाया है।

आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड एक फोटो।

आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड एक फोटो।

सोशल मीडिया में 80,000 से ज्यादा फॉलोअर मुकेश अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मरीजों का तंत्र-मंत्र से इलाज करते हुए वीडियो अपलोड करता है। सोशल मीडिया में उसके 80,000 से ज्यादा फॉलोअर हैं। मुकेश खुद को खोडियार माता का भक्त बताता है। इतना ही नहीं, उसने अपने सोशल मीडिया पर अपना नाम डॉक्टर खोदियार लिख रहा है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल का वीडियो बनाकर भी उसने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसे अब तक 12 लाख व्यूज भी मिल चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular