डिंडौरी में गुरुवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका एकता यूनियन की कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के महिला-बाल विकास मंत्री नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
.
1. आंगनबाड़ी कर्मचारियों को नियमित कर्मचारी का दर्जा मिले।
2. कम से कम 26 हजार रुपए वेतन।
3. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लागू कर आंगनबाड़ी कर्मियों को ग्रेच्युटी का भुगतान किया जाए।
4. आईसीडीएस का किसी भी स्तर में निजीकरण ना हो।
5. आंगनबाड़ी केंद्रों में केजी 1, 2 की शिक्षा, 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा दी जाए।
6. ईसीसीई शिक्षा स्कूलों में ट्रांसफर बंद हो।
7. 45वे और 47वे सम्मेलन की सिफारिशों को लागू कर आंगनबाड़ी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा-पेंशन दी जाए।
8. समान सेवा शर्त लागू हो।
9. आईसीडी एस के बजट आवंटन में बढ़ोत्तरी हो।
10. चार काली श्रम संहिताएं वापस ली जाएं।
कार्यकर्ता संतरा सोनवानी ने बताया इस दौरान शकुन पड़वार, सोमती झरिया, मोती बरकडे, कला परस्ते, शकीना बेगम मौजूद रहीं।