Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
Homeझारखंडआंगनबाड़ी में पेंटिंग करने आए लोगों की जलाई बाइक: कमरे में...

आंगनबाड़ी में पेंटिंग करने आए लोगों की जलाई बाइक: कमरे में सो रहे लोगों ने दीवाल तोड़ बचाई जान, पुलिस बोली- शरारती तत्वों का काम – Gumla News



आंगनबाड़ी में पेंटिंग करने आए लोगों की जलाई बाइक

गुमला के बेलागड़ा पंचायत के नवाटोली गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटिंग करने आए पेंटरों की बाइक अज्ञात अपराधियों ने बीती रात आग के हवाले कर दिया। सभी पेंटर लोहरदगा से काम करने पहुंचे थे।

.

घटना को लेकर कस्को के रहने वाले पेंटर अजय उरांव ने बताया कि छोटू राम, नंदेश्वर बड़ाईक, बादल और रामदुलार चिक बराईक आंगनबाड़ी केंद्र में फोटो कार्टून और अल्फाबेट पेंटिंग का काम करने के लिए ठेकेदार रामवीर के निर्देश पर मंगलवार की शाम पहुंचे थे।

सभी आंगनबाड़ी के बरामदे में बाइक खड़ा कर बगल के रूम में खाना खाने के बाद सोए हुए थे। इसके बाद अचानक देर रात को जलने के साथ तेज आवाज आने लगी। जिसके बाद दरवाजा खोल कर देखा तो पांचों बाइक धधक रहे थे।

दीवाल तोड़ बचाई जान

उसने बताया कि बाइक जलता देख हमने चिल्ला कर ग्रामीणों को उठाया। ग्रामीणों की मदद से बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक सभी बाइक जलकर राख हो चुके थे। दरवाजे के ठीक सामने बाइक रखा हुआ था। सभी बाइक जल रहे थे ऐसे में पीछे की दीवाल को छेद कर हम बाहर निकल कर किसी तरह से ग्रामीणों की सहायता से अपनी जान बचाई। पूरे कमरे में धुंआ व गैस भी भर गया था।

पुलिस बोली- शरारती तत्वों का काम

जानकारी मिलने के बाद घाघरा थाना प्रभारी तरुण कुमार घटनास्थल पर पहुंच मुआयना किया। उन्होंने कहा यह अज्ञात अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।यह शरारती तत्वों का काम होगा।पुलिस छानबीन कर रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। इस घटना के बाद पेंटिंग करने के लिए पहुंचे सभी पांचों लोगों में भय का माहौल है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular