Saturday, May 10, 2025
Saturday, May 10, 2025
Homeनई दिल्लीआंधी-बारिश से गुजरात में 14,बिहार में 5 लोगों की मौत: देश...

आंधी-बारिश से गुजरात में 14,बिहार में 5 लोगों की मौत: देश के 26 राज्यों मे तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, 4 राज्यों में ओलावृष्टि की चेतावनी


  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Update Gujarat Bihar MP UP Rajasthan Raining, Hailstorm Warning

नई दिल्ली/भोपाल17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज देशभर के कई राज्यों में बारिश के साथ-साथ 70-110 KMPH की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने बुधवार को देश के 26 राज्यों में आंधी-बारिश और तूफान का अलर्ट जारी है। मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र में ओलावृष्टि की भी चेतावनी है।

गुजरात में भी मौसम की मिजाज बिगड़ा हुआ है। आंधी-बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य में अबतक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कई जिलों में बुधवार को भी आंधी-बारिश के आसार है।

बिहार में पिछले दिनों में आसमानी बिजली की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हुई। मंगलवार को भी राज्य के कई इलाकों में 70-110 KMPH की रफ्तार से आंधी चली।

मध्य प्रदेश में बीते दो दिन में कई जिलों में बारिश हुई और तेज आंधी चली। बुधवार को भी 9 जिलों में ओलावृष्टि और 34 जिलों में हल्की से तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है।

क्लाइमेट ट्रेंड की रिपोर्ट- वेस्टर्न डिस्टर्बेंसेस का पैटर्न बदला

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का पैटर्न बदलने से मौसम पर सबसे ज्यादा असर होने लगा है। हिमालय पर जनवरी-फरवरी में होने वाली बर्फबारी मार्च-अप्रैल में होने लगी है। दो साल से सबसे ज्यादा स्नोकवर मार्च में हो रहा है। इससे हीटवेव के दौर घट रहे हैं। यह जानकारी जलवायु परिवर्तन पर अध्ययन करने वाली संस्था क्लाइमेट ट्रेंड ने दी है।

सर्दियों में पश्चिम से आने वाले तूफानों को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस कहते हैं। कुछ साल पहले तक नवंबर से फरवरी के बीच सबसे ज्यादा डिस्टर्बेंस आते थे। हालांकि, चार-पांच सालों में इनकी सक्रियता जनवरी-फरवरी में कम होकर मार्च-अप्रैल में बढ़ गई है। पूरी खबर पढ़ें…

राज्यों से मौसम की तस्वीरें…

अगले 3 दिन के मौसम का हाल

8 मई: महाराष्ट्र, गुजरात और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट रहेगा। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण भारत में तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।

9 मई: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, असम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है।

10 मई: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, असम, मेघालय, मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड में बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। दक्षिण भारत में तटीय इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।​​​​​​​



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular