निकोलस पूरन और नूर अहमद
आईपीएल में टीमों के बीच तो रोचक संघर्ष चल ही रहा है, साथ ही खिलाड़ी भी एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे हैं। जो बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाता है, उसे ऑरेंज और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है। अभी तो मुकाबले जारी हैं, इसलिए ये बदलती रहती है, लेकिन जब टूर्नामेंट खत्म होगा, तब फाइनल विजेता मिल जाएगा। चलिए जरा जानते हैं कि अभी तक इस साल के आईपीएल में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और किसने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।
ऑरेंज कैप की रेस में निकोलस पूरन और साई सुदर्शन सबसे आगे
इस वक्त एलएसजी के निकोलस पूरन ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 6 मैच खेलकर 349 रन बना दिए हैं। उनके नाम 26 चौके और 31 छक्के हैं। उनसे ज्यादा छक्के भी किसी ने भी अभी तक आईपीएल में नहीं लगाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर साई सुदर्शन आते हैं। उन्होंने 6 मैच खेलकर 329 रन बना दिए हैं। उन्होंने 31 चौके और 13 छक्के लगाए हैं। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अभी तक 300 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है। हालांकि 200 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की संख्या अच्छी खासी है, एक बड़ी पारी से इन दोनों को पीछे छोड़ने की स्थिति में आ जाएंगे।
नूर अहमद के सिर पर पर्पल कैप, शार्दुल ठाकुर भी ज्यादा पीछे नहीं
इसके बाद अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज की बात करें तो वहां पर सीएसके के नूर अहमद का कब्जा है। नूर अहमद ने अब तक 6 मैच खेलकर 12 विकेट हासिल किए हैं। उनकी टीम भले ही अंक तालिका में अभी सबसे नीचे के पायदान पर है, लेकिन नूर अहमद कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके बाद 11 विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर दूसरे नंबर पर हैं। वे एलएसजी के लिए खेल रहे हैं। मजे की बात ये है कि पिछले साल जब नीलामी हुई थी, तब शार्दुल ठाकुर अनसोल्ड चले गए थे, लेकिन बाद में मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनकी एंट्री हुई और अब वे पर्पल कैप के दावेदार बन गए हैं। अब देखना मजेदार होता कि आखिर में कौन सा खिलाड़ी इस कैप पर कब्जा करता है। फिलहाल तो मैच जारी हैं।
Latest Cricket News