Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeस्पोर्ट्सआईपीएल 2025 में अजीब इत्तेफाक, क्या ये टीम फिर से खेल जाएगी...

आईपीएल 2025 में अजीब इत्तेफाक, क्या ये टीम फिर से खेल जाएगी फाइनल! – India TV Hindi


Image Source : PTI
पैट कमिंस

आईपीएल 2025 का मंच तैयार है। सभी टीमों ने अपने अपने कप्तानों के नामों का ऐलान कर दिया है। इस बार केवल एक टीम को छोड़कर बाकी सभी ने भारतीय खिलाड़ियों को कमान सौंपी है। वैसे अक्सर आईपीएल में विदेशी कप्तान हावी रहे हैं, लेकिन कम ही देखने को मिलता है, जब टीमें विदेशी कप्तानों पर दांव नहीं खेलती हैं। इस बीच आईपीएल 2025 में एक अजीब इत्ते​फाक भी हो रहा है। अगर इतिहास को खंगाल कर देखें तो कहने में कोई गुरेज नहीं होनी चाहिए कि एक टीम का फाइनल में अभी से पहुंचना करीब करीब पक्का सा हो गया है। 

आईपीएल इतिहास में तीसरी बार है, जब एक ही टीम का विदेशी कप्तान

इस बार के आईपीएल में केवल एक ही टीम ऐसी है, जिसने विदेशी कप्तान पर दांव खेला है। वो है सनराइजर्स हैदराबाद। एसआरएच की कमान पैट कमिंस के हाथ में है। बाकी सभी 9 टीमों के भारतीय कप्तान हैं। आईपीएल के इतिहास में केवल तीसरी बार ऐसा हो रहा है, जब एक टीम का विदेशी कप्तान है और बाकी सभी भारतीय। लेकिन ये एक विदेशी कप्तान ही भारी पड़ा है। याद कीजिए साल 2008, जब पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया था। तब राजस्थान रॉयल्स ने शेन वार्न को कप्तान बनाया था, बाकी सभी भारतीय कप्तान थे। राजस्थान रॉयल्स की टीम सभी को पछाड़ते हुए न केवल फाइनल में पहुंची, बल्कि एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर आईपीएल की पहली चैंपियन भी बन गई थी। 

साल 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी वाली एसआरएच की टीम ने खेला था फाइनल

इसके बाद आएइ साल 2018 में। जब सनराइसर्ज हैदराबाद ने केन ​विलियमसन को अपना कप्तान बनाया था, बाकी सभी टीमों के कप्तान भारतीय ही थे। केन विलियमसन की कप्तानी में एसआरएच की टीम फाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हो गई थी। उस साल का फाइनल एमएस धोनी कप्तानी वाली सीएसके और एसआरएच के बीच हुआ था। भले ही केन अपनी टीम को फाइनल तक ले गए हों, लेकिन वे आखिरी बाधा पार नहीं कर पाए और एसएसके ने एसआरएच को हराकर खिताब अपने नाम किया था। 

क्या इस बार भी पैट कमिंस की कप्तानी वाली एसआरएच की टीम पड़ेगी भारी

यानी अब तक दो बार जब भी एक टीम ने विदेशी कप्तान बनाया है, टीम ने कम से कम फाइनल तो खेला ही है। अगर इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ तो पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी ये फाइनल तक जाने की माद्दा तो रखती ही है। ये तो रही संयोग की बात, लेकिन अगर टीम पर एक नजर दौड़ाएं तो टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। वैसे भी टीम फाइनल तक जाने का और खिताब जीतने की क्षमता रखती है। देखना बस इतना ही होगा कि पैट कमिंस इस टीम को कैसे चलता है। पिछले साल के आईपीएल में भी टीम ने फाइनल का सफर तय किया था, लेकिन फाइनल में केकेआर के हारकर रनरअप रह गई थी। 

यह भी पढ़ें 

IPL 2025 से पहले BCCI का बड़ा फैसला, इस बार होगा ये अहम बदलाव

अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर रचेंगे इतिहास, आईपीएल में इससे पहले किसी भारतीय ने नहीं किया ये काम

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular