फातिमा सना
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक बार फिर से मैदान में उतरने की तैयारी में है। पीसीबी यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से वर्ल्ड कप 2025 के क्वालीफायर के लिए महिला पाकिस्तानी टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान फातिमा सना के हाथ में सौंपी गई है। खास बात ये है कि करीब 19 साल की युवा खिलाड़ी शवाल जुल्फिकार की टीम में वापसी हुई है। साल 2023 से उन्होंने पाकिस्तान के लिए कोई मैच नहीं खेला है। खबर है कि वे कंधे की चोट से जूझ रही थीं, लेकिन अब पूरी तरह से फिट हैं, इसलिए उनकी टी में एंट्री हुई है।
पाकिस्तान टीम 9 अप्रैल को खेलेगी अपना पहला मैच
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को क्वालीफाइंग राउंड में 9 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेलना है। जब उसकी भिड़ंत आयरलैंड से होगी। इसके बाद 11 अप्रैल को टीम स्कॉटलैंड से भिड़ेगी। 14 अप्रैल को उसका मुकाबला वेस्टइंडीज से होगा, वहीं 17 अप्रैल को थाईलैंड से टक्कर होगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अहम मुकाबला 19 अप्रैल को खेला जाएगा। इस बार महिला विश्व कप की मेजबानी भारत के पास है। अगर पाकिस्तानी टीम इसके लिए क्वालीफाई कर जाती है तो फिर टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किए जाने की खबर है, लेकिन अगर पाकिस्तान टीम मिस करती है तो फिर पूरा विश्व कप भारत में ही होगा।
फातिमा सना कर रही हैं इस वक्त ट्रेनिंग
फातिमा सना टीम की कप्तान की भूमिका में नजर आएंगी। वे पिछले कुछ वक्त से क्रिकेट दूर हैं, बताया जाता है कि वे फिर से अपनी लय पकड़ने के लिए एक ट्रेनिंग कैंप में हैं। पीसीबी की ओर से कहा गया है कि इस वक्त जो कैंप चल रहा है, उसमें खिलाड़ियों की फिटनेस और फार्म को देखा जाएगा, उसके बाद ही आखिरी स्क्वाड घोषित किया जाएगा। अच्छी बात ये है कि क्वालीफाइंग राउंड के मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेले जाएंगे, इसका फायदा पाकिस्तान टीम को मिल सकता है। क्वालीफायर में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं, इसमें पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, थाईलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं। सभी टीमें एक दूसरे के सामने होंगी, आखिर में जो दो टीमें होंगी, उन्हें विश्व कप के मैच खेलने का मौका मिलेगा। भारत के अलावा इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
महिला वनडे विश्व कप क्वालीफायर के लिए पाकिस्तान टीम: फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली (उप-कप्तान), आलिया रियाज, डायना बेग, गुल फिरोजा, नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, शवाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), सैयदा अरूब शाह
रिजर्व खिलाड़ी: गुलाम फातिमा, वहीदा अख्तर, उम्म-ए-हानी।
यह भी पढ़ें
राजस्थान रॉयल्स को बीच मैच में लेना पड़ा ऐसा फैसला, अब रियान पराग की कप्तानी पर उठने लगे सवाल
अब बदल चुका है आईपीएल, पिछले साल के टॉपर इस बार खा गए चोट
Latest Cricket News