पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज जिला अस्पताल के आउटसोर्स कर्मचारियों ने सोमवार को कड़ा विरोध जताया। उन्होंने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पर पहुंचकर जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय जैन को ज्ञा
.
जिला अस्पताल के सफाईकर्मी, सुरक्षा गार्ड और वार्ड बॉय सहित अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों का आरोप है कि जिला अस्पताल में नियमित सेवाएं देने के बाद भी उन्हें समय पर वेतन नहीं मिलता। ऐसी स्थिति में परिवार का गुजारा करना मुश्किल हो जाता है।
कलेक्ट्रेट कार्यालय में विरोध प्रदर्शन आउटसोर्स कर्मचारी।
उनकी मानें तो पिछली दीपावली को भी उन्हें इसी तरह से वेतन नहीं मिला था। तब उनके परिवारों में दीपावली का त्योहार नहीं मना था। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें जुलाई, अगस्त और सितंबर माह का वेतन दिया जाए।
इनका क्या कहना है
इस बारे में डिप्टी कलेक्टर संजय जैन का कहना है कि, जिला अस्पताल के आउट सोर्स कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन नहीं मिला है, इस वजह से वह वेतन के लिए परेशान हैं, उनकी मांगें जायज हैं, जिन्हें संबंधित विभाग से बात करके पूरा कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।