प्रसार भारती आकाशवाणी चंडीगढ़ में बम मिलने की सूचना हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस, ऑपरेशन सेल और बम डिटेक्शन टीम मौके पर पहुंची। टीमों ने पूरी बिल्डिंग में सर्च ऑपरेशन चलाया।
.
जांच के दौरान सभी स्टाफ को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि पुलिस को कोई बम बरामद नहीं हुआ। मगर एक संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। पूरे ऑपरेशन के बाद पुलिस ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल की गई थी।
संदिग्ध वस्तु को अपने साथ लेकर जाती पुलिस टीम
पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम पर किसी ने सूचना दी थी कि प्रसार भारती आकाशवाणी चंडीगढ़ में बम है। जिसके बाद कई आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।