सहरसा में बुधवार शाम को आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक 15 साल की किशोरी और 35 साल का युवक शामिल हैं। सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलथी गांव में अजय सादा पर बिजली गिरी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
.
थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि खेत मे अजय सादा गया था और इसी दौरान बारिश व वज्रपात हुई। जिसकी चपेट मे आया। इसके बाद घर वाले काफी देर तक नहीं आने पर खेत गए तो देखा शव पड़ा हुआ है। जिसको उठा कर नजदीक के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया।
खेत में काम करने के दौरान हादसा
दूसरी तरफ सलखुआ थाना क्षेत्र के गोठिया टोला में 15 साल की निशु कुमारी खेत में काम कर रही थी। इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिरी। थाना अध्यक्ष विशाल कुमार ने प्राथमिक जांच में बिजली गिरने से मौत की पुष्टि की।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी। फिर भी लोग खुले में काम करते रहे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और गरज-चमक के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें।