Friday, March 21, 2025
Friday, March 21, 2025
Homeझारखंडआकाशीय बिजली गिरने से 7वीं की छात्रा की मौत: गुमला के...

आकाशीय बिजली गिरने से 7वीं की छात्रा की मौत: गुमला के चैनपुर में हुई घटना, स्कूल से घर लौटते वक्त हुआ हादसा – Gumla News



छात्रा को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर धर्मनाथ ठाकुर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुमला के चैनपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जयपुर गांव में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक 12 वर्षीय स्कूली छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान लक्ष्मी उर्फ लछमनिया केरकेट्टा के रूप में हुई है। वह संत अन्ना उच्च विद्यालय में कक्षा 7 की छात्र

.

घटना जयपुर ढोरहा के पास हुई। लक्ष्मी स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान अचानक बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से झुलस गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाया। छात्रा को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टर धर्मनाथ ठाकुर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली। डॉक्टर धर्मनाथ ठाकुर ने बताया कि लक्ष्मी को शाम 4:35 बजे अस्पताल लाया गया था।

कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष निरंजन बड़ा ने सरकार से आपदा राहत कोष के तहत मृतका के परिजनों को मुआवजे की मांग की है। डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि बारिश के दौरान खुले स्थानों, पेड़ों या बिजली के खंभों के पास न खड़े हों। प्रशासन ने भी लोगों से आकाशीय बिजली के दौरान सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular