मुरादाबाद में 4 दिन पहले फंदे पर लटकी मिली शिक्षिका रूबी की मौत की गुत्थी उलझी हुई है। शिक्षिका के साथ काम करने वाली टीचर्स और रूबी के भाई का कहना है कि उसे अपनी बच्ची से बेहद प्यार था। वो आत्महत्या किसी कीमत पर नहीं कर सकती। पति ने उसे मारकर फंदे पर
.
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार फेस टू में बेसिक शिक्षा विभाग की टीचर रूबी का शव 4 दिन पहले फंदे पर लटका मिला था। रूबी कुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलवाड़ा प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका थी। 2015 से वो इसी स्कूल में थीं। नौकरी लगाने के बाद 2019 में रूबी की शादी गाजियाबाद में मोदी नगर के इंजीनियर रोहित के साथ हुई थी। दंपती को एक 4 साल की बच्ची भी है। रूबी के स्टाफ का कहना है कि रूबी अपनी बच्ची से बेहद प्यार करती थी। घटना वाले दिन भी वो स्कूल गई थी। जाते-जाते अपनी बच्ची को गले लगाकर कहकर गई थी पूरे कपड़े पहनकर रखना वरना तुम्हें ठंड लग जाएगी। स्कूल से आकर भी वो अपनी बच्ची को दुलार रही थी। तभी अचानक कुछ देर बाद उसकी लाश फंदे पर लटकी मिली। रूबी के भाई सिद्धार्थ का कहना है कि रूबी की उसके पति ने हत्या की है।
2019 में शादी हुई, पति रोहित वर्क फ्रॉम कर रहा
घटना मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में बुद्धि विहार फेस टू की है। यहां 7-बी सेक्शन में अपने पति रोहित कुमार और 4 साल की बेटी ओजस्वी के साथ रहने शिक्षिका रूबी रहती थी। 35 साल की रूबी की तैनाती कुंदरकी ब्लॉक के भीकनपुर कुलबाड़ा प्राइमरी स्कूल में थीं। जबकि उनका पति रोहित कुमार HCL कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
घटना की जानकारी पाकर रूबी के मायके वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मझोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक टीम की छानबीन के बाद शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। पुलिस ने रोहित को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
मायके वालों का कहना है कि रूबी की शादी 2019 में रोहित के साथ हुई थी। रूबी का मायका गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव में है। रोहित काफी समय से वर्क फ्रॉम होम कर रहा था।