सिग्नल केबल को ठीक करते रेलवे कर्मियों की फोटो
जमुई में शुक्रवार को पूर्व रेलवे अंतर्गत आसनसोल रेल मंडल के जसीडीह-झाझा रेलखंड पर एक गंभीर घटना सामने आई। एक सफाईकर्मी की लापरवाही से लगी आग के चलते सिग्नल केबल जल गया। इस वजह से सिग्नल व्यवस्था बाधित हो गया। जिसके चलते हावड़ा-पटना वंदे भारत सहित कई
.
सिग्नल केबल बदलने के काम में जुटी रेलवे की टीम
सिग्नल केबल जलने से गड़बड़ाई व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, लहाबन रेलवे स्टेशन के पास सफाई कर्मी ने झाड़ी में आग लगाई, जो सिग्नल केबल तक पहुंच गई। आग लगने सिग्नल केबल जल गया और दोपहर 12:17 बजे से सिग्नल व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। इसके चलते अप और डाउन दोनों लाइनों पर चलने वाली ट्रेनों को लहाबन रेलवे स्टेशन के होम सिग्नल पर रोका गया।
रेलकर्मियों को क्लैम्प लगाकर मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का संचालन करना पड़ा।

लहाबन रेलवे स्टेशन के पास लगी आग से सिग्नल व्यवस्था ठप
वंदे भारत समेत कई ट्रेनें प्रभावित
इस घटना की वजह से वंदे भारत समेत सभी ट्रेनें इस घटना से प्रभावित हुईं। शाम 6:15 बजे तक स्थिति यथावत रही और ट्रेनों को स्टेशन पर रुकना पड़ा। लहाबन रेलवे स्टेशन प्रबंधक कामती कुमार ने इस घटना की पुष्टि की।
सिग्नल विभाग की टीम जले हुए केबल को बदलने का काम युद्धस्तर पर कर रही है। रेल प्रशासन ने मैनुअल सिग्नल व्यवस्था के जरिए ट्रेन परिचालन जारी रखा है।