कोठी मीना बाजार पर लगाया गया पक्षी सेवा केंद्र
आगरा में प्रदेश का पहला पक्षी सेवा केंद्र शुक्रवार को शुरू हुआ। रतन चौक कोठी मीना बाजार के नजदीक मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह और नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने इसका शुभारंभ किया। आगरा विकास मंच के सहयोग से बनाए गए इस पक्षी सेवा केंद्र में 70 फीट ऊंचा टावर
.
पक्षी सेवा केंद्र की शुभारंभ करतीं मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह
साध्वी की याद में बनाया यह पक्षी घर साढ़े छह मंजिल का 70 फीट ऊंचा है। यहीं पर पक्षी चिकित्सालय भी जल्दी ही शुरू किया जाएगा। यह शानदार पक्षी घर साध्वी ब्रह्मकला की स्मृति में बनाया गया है। इसके फर्स्ट फ्लोर पर पक्षियों के के लिए दाना डाला जाएगा। दाना इस प्रकार से डलेगा जिससे पक्षी की चोंच को नुकसान न हो। सेकेंड फ्लोर पर पक्षी आराम कर सकेंगे। इसके बाद के फ्लोर्स पर पक्षियों के घर बनाए गए हैं। सबसे ऊपर वायु यंत्र के द्वारा नृत्य करता हुआ मोर का स्टेचू लगाया गया है जिससे बड़ा पक्षी अन्य छोटे पक्षियों के पास आकर नुकसान न पहुंचा सके।