आगरा5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में अचानक स्पार्किंग हुई। इससे निकली चिंगारी खेत में गिरी और आग लग गई।
आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव छोटिया में हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी ने किसान की फसल को नुकसान पहुंचाया है। किसान मुकेश की एक बीघा गेहूं की कटी हुई फसल जलकर राख हो गई।
घटना उस समय हुई जब मुकेश पास के खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। खेत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन में अचानक स्पार्किंग हुई। इससे निकली चिंगारी खेत में गिरी और आग लग गई।
आग की सूचना मिलते ही पीआरवी 112, थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आसपास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों और ग्रामीणों ने भी मदद की। सबके संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया।
ग्रामीण राजेश ने बताया कि अगर समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता, तो यह आसपास के खेतों तक फैल सकती थी। थाना कागरौल प्रभारी ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी कटी हुई फसल को जल्द से जल्द घर ले जाएं ताकि ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके।