Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeमध्य प्रदेशआगर के आयुष जैन की UPSC में 344वीं रैंक आई: घर...

आगर के आयुष जैन की UPSC में 344वीं रैंक आई: घर से तैयारी कर हासिल की सफलता, परिवार में खुशी का माहौल – Agar Malwa News


आगर मालवा के 26 साल के आयुष जैन ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने बिना कोचिंग के घर से तैयारी कर 344वीं रैंक प्राप्त की है। अजय जैन के बेटे आयुष ने यह उपलब्धि स्व-अध्ययन और परिवार के सहयोग से हासिल की है।

.

आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, मित्रों और शिक्षकों को दिया है। उनका मानना है कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।

इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। माता-पिता से लेकर परदादी तक सभी आनंद से झूम रहे हैं। आयुष की दादी विमला देवी ने बताया कि उन्होंने कभी कोई मांग नहीं की और हमेशा पढ़ाई में ध्यान लगाया।

परिवार जन में मनाई खुशी, जमकर झूमे।

मंगलवार को आयुष के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। रिश्तेदार और मित्रगण लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं। यह सफलता न सिर्फ आयुष के परिवार के लिए, बल्कि पूरे आगर मालवा जिले के लिए गर्व की बात है।

आयुष अपनी दादी के साथ।

आयुष अपनी दादी के साथ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular