आगर मालवा के 26 साल के आयुष जैन ने UPSC परीक्षा में सफलता हासिल की है। उन्होंने बिना कोचिंग के घर से तैयारी कर 344वीं रैंक प्राप्त की है। अजय जैन के बेटे आयुष ने यह उपलब्धि स्व-अध्ययन और परिवार के सहयोग से हासिल की है।
.
आयुष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार, मित्रों और शिक्षकों को दिया है। उनका मानना है कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती।
इस सफलता से पूरे परिवार में खुशी की लहर है। माता-पिता से लेकर परदादी तक सभी आनंद से झूम रहे हैं। आयुष की दादी विमला देवी ने बताया कि उन्होंने कभी कोई मांग नहीं की और हमेशा पढ़ाई में ध्यान लगाया।
परिवार जन में मनाई खुशी, जमकर झूमे।
मंगलवार को आयुष के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही। रिश्तेदार और मित्रगण लगातार उनके घर पहुंच रहे हैं। यह सफलता न सिर्फ आयुष के परिवार के लिए, बल्कि पूरे आगर मालवा जिले के लिए गर्व की बात है।

आयुष अपनी दादी के साथ।