Tuesday, April 29, 2025
Tuesday, April 29, 2025
Homeराज्य-शहरआगर मालवा में फोटोग्राफर की हत्या का विरोध: सर्व समाज ने...

आगर मालवा में फोटोग्राफर की हत्या का विरोध: सर्व समाज ने सौंपा ज्ञापन; आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग – Agar Malwa News



राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग कस्बे में फोटोग्राफर शंभुसिंह की हत्या के विरोध में आगर मालवा में सर्व समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

.

24 अप्रैल को डग कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान वीडियोग्राफी करते समय शंभुसिंह की हत्या कर दी गई थी। घाटाखेड़ी निवासी सोहेल खान और उसके साथियों ने स्विफ्ट कार से आकर शंभुसिंह पर गोली चलाई थी।

मंगलवार को आगर मालवा के कंपनी गार्डन में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में आरोपी सोहेल खान की अवैध संपत्ति को जब्त करने और उसका एनकाउंटर करने की मांग की गई है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ी संख्या में लोग उग्र आंदोलन करेंगे। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत समाज के सदस्य और सर्व समाज के लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular