राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग कस्बे में फोटोग्राफर शंभुसिंह की हत्या के विरोध में आगर मालवा में सर्व समाज ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
.
24 अप्रैल को डग कस्बे में एक शादी समारोह के दौरान वीडियोग्राफी करते समय शंभुसिंह की हत्या कर दी गई थी। घाटाखेड़ी निवासी सोहेल खान और उसके साथियों ने स्विफ्ट कार से आकर शंभुसिंह पर गोली चलाई थी।
मंगलवार को आगर मालवा के कंपनी गार्डन में सर्व समाज के लोग एकत्रित हुए। उन्होंने मृतक को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। वहां राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में आरोपी सोहेल खान की अवैध संपत्ति को जब्त करने और उसका एनकाउंटर करने की मांग की गई है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी है कि मांगें नहीं मानी गईं तो बड़ी संख्या में लोग उग्र आंदोलन करेंगे। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय सौंधिया राजपूत समाज के सदस्य और सर्व समाज के लोग मौजूद थे।