आगर मालवा में एक सड़क हादसे में 77 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। सोमवार सुबह 10 बजे आगर-सुसनेर मार्ग पर ग्राम चामड़दा के समीप सड़क किनारे एक बुजुर्ग का शव मिला। मृतक की पहचान हरनावदा बडौद निवासी बालू सिंह पिता भवर सिंह के रूप में हुई।
.
पुलिस को मृतक के पास से एक डायरी मिली, जिसमें दर्ज फोन नंबरों से उनकी पहचान हो सकी। हेड कांस्टेबल पंकज तोमर के अनुसार, बुजुर्ग को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पंचनामे की कार्रवाई करता पुलिसकर्मी।
परिजनों को सूचना मिलने पर वे आगर जिला अस्पताल पहुंचे और शव की पहचान की। शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में किया गया। आगर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।