आगर मालवा कोतवाली पुलिस ने उज्जैन-कोटा नेशनल हाईवे से अवैध शराब पकड़ी है। मंगलवार रात 10:30 बजे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोतवाली के सामने नाकाबंदी कर इंदौर की तरफ से आ रहे बोलेरो पिकअप को रोका।
.
वाहन की तलाशी में पुलिस को दो प्रीमियम विदेशी ब्रांड की कुल 76 पेटी शराब मिली। इनमें क्रेजी कॉक (एजड इन डबल ओक) की 58 पेटी (696 बोतल) और क्रेजी कॉक (धुआं द पीटेड वन) की 18 पेटी (216 बोतल) शामिल हैं। कुल 684 लीटर शराब की कीमत लगभग 82 लाख रुपए है। पुलिस ने 12 लाख रुपए की बोलेरो पिकअप और 30 हजार रुपए के दो मोबाइल फोन भी जब्त किए।
पुलिस ने महाराष्ट्र के पालघर जिले के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान जयेश दत्ताराम शिंदे (46) और राजेश वासु कोदया (34) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास शराब के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।