Thursday, April 17, 2025
Thursday, April 17, 2025
Homeराज्य-शहरआग लगने के एक घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड: वेल्डिंग की...

आग लगने के एक घंटे बाद आई फायर ब्रिगेड: वेल्डिंग की चिंगारी से डीजल टैंक में विस्फोट, ट्रांसपोर्ट नगर में 21 दुकानें-5 ट्रक जले, मुरैना से मंगानी पड़ी फायर ब्रिगेड – Gwalior News



ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार शाम को पार्किंग-2 में अग्निकांड की बड़ी घटना घटित हुई। यहां पर मिस्त्री वेल्डिंग कर रहा था। उसी वक्त ट्रक के डीजल टैंक में चिंगाई चली गई। जिससे विस्फोट हुआ और आसपास रखे ऑयल आदि ज्वलनशील पदार्थ के कारण आग ने विकराल रूप ले ल

.

देखते ही देखते आग ने 21 दुकानें और 5 ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। एक नया ट्रक तो बॉडी बनाने के लिए लाया गया था। वह जल गया। आग को बुझाने के लिए ग्वालियर निगम केपास गाड़ियों की कमी पड़ गई। ऐसे में मुरैना जिले से फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा। व्यापारियों का आरोप है कि आग लगने के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक आग ने सब खाक कर दिया। 4 घंटे की मशक्कत के बाद 27 गाड़ी पानी डालकर आग को बुझाया गया।

ये दुकानें जलीं: हलीम मिस्त्री, छोटे मिस्त्री, शकूर मिस्त्री, अजय बॉडी वाला, इमरान बॉडी वाला की दुकानें जल गईं। एक ट्रक संधू ट्रांसपोर्ट, एसटीसी ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों जल गईं। एक गाड़ी में सामान भरा था। आग बुझाने के दौरान शेरउद्दीन खान की तबीयत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।

व्यापारियों की बात वेल्डिंग करते वक्त आग डीजल टैंक में लगी। आग लगने के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड आईं। इससे 8 ट्रक और 30 गुमठियां जल गईं।-सुनील महेश्वरी, जिलाध्यक्ष, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ट्रांसपोर्ट नगर पानी तक की सुविधा नहीं है, जो हम ही आग बुझा पाते। राजीव मोदी, अध्यक्ष लोकल ट्रांसपोर्ट यूनियन निगम के सभी दमकल वाहनों से आग बुझाने में लगाया। साथ ही मुरैना जिले से वाहन बुलाने पड़े। डॉ.अतिबल सिंह, उपायुक्त ननि



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular