आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे राजस्व सचिव।
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील क्षेत्र के भरसड़ा खालसा गांव और नवली गांव में विशेष सचिव राजस्व विभाग प्रेम प्रकाश सिंह ने स्थल निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान विशेष सचिव राजस्व ने राजस्व गांव नवली और भड़सरा खालसा मैं 25 एकड़ तालाब की जमीन को खाली क
.
पूर्व में भी अधिकारियों ने किया था दौरा
आजमगढ़ जिले के अधिकारियों ने पूर्व में भी अमृत सरोवर के निर्माण को लेकर दौरा किया था। इसी क्रम में सचिव राजस्व विभाग प्रेम प्रकाश सिंह ने दौरा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम निजामाबाद डॉक्टर अतुल गुप्ता तहसीलदार सहित बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे। आजमगढ़ जिमें में शासन द्वारा अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश देने का यह कोई पहला मांमला नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह के बड़ी संख्या में मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें अधिकारियों को दखल देना पड़ा था। इस बात से समझा जा सकता है किस जिले में किस तरह से अवैध कब्जे किए गए हैं ।