Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ के हिस्ट्रीशीटर ने सुल्तानपुर में कराई 25-लाख की लूट: 3.5...

आजमगढ़ के हिस्ट्रीशीटर ने सुल्तानपुर में कराई 25-लाख की लूट: 3.5 किलो चांदी, 45 ग्राम सोने के साथ 3 गिरफ्तार, जीजा ने साले को बनाया अपराधी – Sultanpur News


आजमगढ़ के निजामाबाद थाने के हिस्ट्रीशीटर मोईनुद्दीन ऊर्फ मिस्टर ने सुल्तानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर में सर्राफा व्यवसाई से लूट कराई थी। 14 दिन पहले हुई 25 लाख की लूट में हिस्ट्रीशीटर ने अपने साले से रेकी कराई। फिर अपने गैंग के दो सदस्यो

.

आजमगढ़ के निजामाबाद थाना क्षेत्र के घूरीपुर के रहने वाले मोईनुद्दीन ऊर्फ मिस्टर पुत्र हफीज उल्ला गैंगेस्टर अपराधी है। उसकी हिस्ट्रीशीट संख्या HS- 1A है। जानकारी के मुताबिक मिस्टर ने एक दो नहीं बल्कि पूरी तीन शादियां कर रखी हैं।

इसमें एक शादी उसने जिले के गोसाईंगंज थाना के अजीजपुर गांव में मोतीन की बेटी से की है। ऐसे में खर्च का भार अधिक था और इसके लिए उसने जरायम के रास्ते को चुना। गृह जनपद आजमगढ़ में कई लूट, डकैती की वारदातों करने के बाद उसने ससुराल का रुख कर लिया।

आरोपियों को लेकर जाती पुलिस।

सुल्तानपुर में है मास्टर माइंड

साले तौसीफ को उसने रुपयों का सब्जबाग दिखाया अपने साथ अपराध में ले आया। मिस्टर ने तौसीफ से कहा किसी सोना व्यापारी की रेकी कर सूचित करो। ऐसे में उसने सुदनापुर के सोना व्यापारी सुरेश चन्द्र सोनी की रेकी कर सूचना जीजा को दिया। तब बीते 6 नवम्बर को मिस्टर अपने साथी मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर पुत्र मिर्जा अरशद निवासी मुस्लिम पट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़, नागा उर्फ सुरजीत बारी पुत्र पप्पू बारी निवासी सोढरी थाना निजामाबाद आजमगढ के साथ नेक्सान कार से सुदनापुर बाजार आया।

डंडे से मारकर तमंचे की बट से किया हमला

मिर्जा अरबाज ने रास्ते में जाते समय सुरेश सोनी ज्वैलर्स को टक्कर मार कर नहर पटरी के पहले गिरा दिया। फिर साकिब ने बांस के डंडे से सुरेश के सिर पर मारकर घायल कर दिया। मिर्जा अरबाज उर्फ डाक्टर ने तमंचे की बट से सुरेश के सिर पर मार और व्यापारी को लूट लिया। एसपी सोमेन वर्मा ने मंगलवार को खुलासा करते हुए बताया कि लूटे हुए जेवर को लुटेरों ने आपस मे बाट लिया था तथा अपने अपने हिस्से का माल लखनऊ लेकर बेचने जा रहे थे कि उन्हें आज खरसोमा अण्डर पास के पास पकड लिया गया।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

मास्टर माइंड की पत्नी है गर्भवती

लुटेरे साकिब ने पुलिस को बताया कि आज हमारे साथ मिस्टर नहीं आया क्योंकि उसकी पत्नी गर्भवती है उसकी तबीयत खराब थी तथा नागा उर्फ सुरजीत बारी पुनः लूट किया था जेल में हैं। उसने ये भी बताया कि सुरेश सोनी ज्वैलर्स के बारे मे तौसीफ ने पूरी मुखबिरी की थी और घटना के दिन तौसीफ सुदनापुर चौराहे पर ही रूक गया था। पुलिस को आरोपियों के पास से साढ़े तीन किलो चांदी व 45 ग्राम सोने के जेवरात मिले हैं।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल बरामद किया।

पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट का माल बरामद किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular