आजमगढ़ ने 7 वीं यूपी स्टेट प्री-टीन, सब जूनियर, जूनियर व 8 वीं सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके साथ ही टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं, सुल्तानपुर उपविजेता रही, जबकि जौनपुर
.
राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
महासचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि इस चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता लखनऊ में होने वाली आगामी राष्ट्रीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं, इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य में पेंचक सिलाट खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इन टीमों ने जीते मेडल
चैंपियनशिप में आजमगढ़ ने 16 स्वर्ण, 8 रजत व 12 कांस्य सहित कुल 36 पदक जीतकर पहला स्थान हासिल किया। उपविजेता सुल्तानपुर ने 12 स्वर्ण, 5 रजत , 6 कांस्य सहित कुल 23 पदक अपने नाम किए। वही जौनपुर 10 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य सहित कुल 14 पदकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
चैंपियनशिप के दूसरे व अंतिम दिन सीनियर महिला (अंडर-45 किग्रा) वर्ग में आजमगढ़ की श्रेयांशी ने स्वर्ण जीता जबकि लखनऊ की रामरती ने रजत एवं मथुरा की विनीता व सहारनपुर की अंजली ने कांस्य पदक जीते। सीनियर महिला (45-50 किग्रा) में वाराणसी की सोनाली ने स्वर्ण, आजमगढ़ की श्रिया अस्थाना ने रजत एवं प्रयागराज की लक्ष्मी व लखनऊ की नीतू ने कांस्य पदक जीते।
आगरा और आजमगढ़ के खिलाड़ियों ने जीता मेडल
सीनियर महिला (50-55 किग्रा) में आगरा की दीक्षा ने स्वर्ण, सुल्तानपुर की कोमल ने रजत एवं लखनऊ की ज्योति व वाराणसी की खुशबू पटेल ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष (45-50 किग्रा) में आजमगढ़ के अनुराग ने स्वर्ण, लखनऊ के सुमित ने रजत एवं आगरा के रोहित व आजमगढ़ के कमलेश ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष (50-55 किग्रा) में आजमगढ़ के आर्यवीर सिंह ने स्वर्ण, वाराणसी के शुभम ने रजत एवं आगरा के अनीष व शिवा ने कांस्य पदक जीते। सीनियर पुरुष (55-60 किग्रा) में आजमगढ़ के अनमोल ने स्वर्ण व सात्विक ने रजत एवं वाराणसी के मनीष कुमार व आगरा के प्रथम ने कांस्य पदक जीते।