आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में अस्पताल के संचालक और मरीजों के बीच मारपीट।
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में अस्पताल संचालक और तीमारदारों के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अस्पताल संचालक और मरीज के परिजनों के बीच लाठी डंडे और ईंट पत्थर चल रहे हैं।
.
इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल संचालक और तीमारदार के बीच यह मारपीट मरीज को डिस्चार्ज करने को लेकर हुए विवाद के बाद शुरू हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
इस मारपीट के वीडियो में सांप देखा जा सकता है किस तरह से अस्पताल के कर्मचारी तीमारदारों को जमकर लाठी डंडे से पीट रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि जिले के अस्पताल संचालक कितने निरंकुश हो चुके हैं।
आजमगढ़ के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में अस्पताल के संचालक और मरीजों के बीच मारपीट।
जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज कस्बे में आर्या हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों और अस्पताल के संचालकों के बीच या मारपीट डिलीवरी को लेकर हुए विवाद से देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महिला को डिलीवरी के लिए लाया गया था जिनके परिजन नॉर्मल डिलीवरी की बात कर रहे थे।
जबकि अस्पताल के लोग ऑपरेशन से डिलीवरी करने की बात कर रहे थे इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और यह विवाद मारपीट में तब्दील हो गया।
आर्या हॉस्पिटल दो बार सील हो चुका है। इसके बावजूद भी संचालित हो रहा है। इससे समझा जा सकता है कि स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशें के बाद भी जिले में चलने वाले फर्जी अस्पताल और नर्सिंग होम में मरीजों के इलाज और ऑपरेशन का काम जारी है।