आजमगढ़ में इलाज के दौरान महिला की मौत।
आजमगढ़ जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए भर्ती की गई महिला की एनेस्थीसिया के गलत इंजेक्शन लगने से मौत का मामला सामने आया है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के जुड़ा खुर्द की रहने वाली महिला मनीष यादव 31 पत्नी प्रेमनाथ यादव
.
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहां की डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। महिला की मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा भी किया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पति प्रेमनाथ यादव ने आरोप लगाया कि पत्नी की बच्चेदानी का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया गया था जैसे ही एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया गया। उसके बाद से ही पत्नी मनीषा यादव की हालत बिगड़ने लगी।
इसके बाद डॉक्टर ने अपनी गाड़ी से शहर की एक निजी अस्पताल में महिला को भारती भी कराया जहां महिला की मौत हो गई। इस मामले में पति ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि दोषी डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।