आजमगढ़ के जहानागंज में सड़क हादसा, बीमा एजेंट की मौत।
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में बीमा एजेंट की मौत का मामला सामने आया है। जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक सवार बीमा एजेंट को जोरदार टक्कर मार दी।
.
इस हादसे में बीमा एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान देर रात मौत भी हो गई। बीमा एजेंट की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मां के लिए दवा लेने घर से निकला था युवक
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के कोल्हूखूर गांव के रहने वाले मनोज कुमार भारती 31 जो कि बीमा कंपनी में एजेंट का काम करते हैं थे। मनोज कुमार की मां की तबीयत खराब होने के कारण आजमगढ़ जिला मुख्यालय आए थे और देर शाम दवा लेकर बाइक से घर लौट रहे थे।
मनोज कुमार जैसे ही रामपुर गांव के पास पहुंचे थे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर ट्रैक्टर और ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया।
मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्राली को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि यदि इस मामले में शिकायत मिलती है। तो मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।