आजमगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल।
आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर इलाके में खेत की सिंचाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है
.
12 आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा
जिले में कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिपुर के निवासी घायल पक्ष के परिजन अरविंद कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि गांव के श्यामलाल, शिवधनी, रामधनी, प्रदीप, गणेश, आर्यन, आशा, रंगीता, चंद्रज्योति, बदामी, लालमति और राजी देवी ने लाठी-डंडों और हथियारों से लैस होकर हमला किया। यह विवाद गेहूं की सिंचाई को लेकर शुरू हुआ, जो बाद में हिंसक संघर्ष में बदल गया।
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विपक्षी अब भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। गेहूं के खेत की सिंचाई को लेकर विवाद हुआ जहां एक पक्ष द्वारा गढ्डा खोद दिया जाता है जिसके कारण अक्सर पानी को लेकर मेड़ टूट जाती है। इसी गड्ढे के पाटने को लेकर हमेशा विवाद होता है।
इस हिंसक मारपीट में एक पक्ष से सात से आठ लोग घायल हुए जिसमें से दो लोगों की हालत गंभीर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। इस पूरे मामले में एएसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि 12 आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
वायरल वीडियो के दृष्टिगत जांच जारी है। बताया कि जो व्यक्ति धमकी दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इन सभी पर निरोधात्मक कदम उठाते हुए पाबंद किया जाएगा और भूमि विवाद का समाधान थाना दिवस पर कराया जायेगा।