आजमगढ़ में फंदे से लटक कर युवती ने दी जान।
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र में दुपट्टे के फंदे के सहारे युवती ने लटक कर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फंदे से उतार कर डॉक्टर के पास भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित
.
मृतक किशोरी की पहचान प्रतिमा यादव 21 पुत्री राम बदन यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बेटी की मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया।
इंटर की पढ़ाई पूरी कर घर पर रहती थी युवती
आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के कुकरौची की रहने वाली प्रतिमा यादव इंटर की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर पर अपने माता-पिता के साथ रहती थी। प्रतिमा के तीनों भाई बाहर रहकर नौकरी करते हैं।
सोमवार को जब परिजनों ने बेटी के कमरे में देखा तो अंदर से बंद था फिर खिड़की के सहारे देखा तो फंदे से लटक रही थी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को फंदे से उतरकर डॉक्टर के यहां भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।