आजमगढ़ में भाजपा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई सपा ने लगवाया बोर्ड।
आजमगढ़ जिले के कलेक्ट्रेट के सामने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पार्क में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव के नाम से रात में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में शिलापट्ट लगाए जाने का भाजपा नेताओं ने विरोध किया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा का कहना है क
.
आजमगढ़ में भाजपा की सफाई पर सपा लगवा रही थी पत्थर, मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी शशिमौली पांडेय।
रात 7 बजे जब हम लोग दिया जलाने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचे तो देखा कि समाजवादी पार्टी के लोग सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के नाम का शिलापट्ट मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगा रहे थे। जिसे भाजपा ने विरोध करना शुरू कर दिया।

आजमगढ़ में भाजपा के पदाधिकारियों ने की डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा की सफाई।
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा का कहना है कि समाजवादी पार्टी के लोग बाबा साहब के नाम पर धारली कर रहे हैं जिस तरह से देर रात में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में पत्थर लगाया जा रहा था।

आजमगढ़ में भाजपा की सफाई पर लग रहा था सपा का शिलापट्ट।
उससे समझा जा सकता है कि इन लोगों की मानसिकता क्या है। इसके बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा ने इस मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी शशि मौली पाण्डेय के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को दी मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने शिलापट्ट को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली लेकर आए।

आजमगढ़ में भाजपा नेताओं ने साधा सपा पर निशाना।
भाजपा नेताओं ने साधा सपा पर जमकर निशाना
भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा का कहना है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी के लोग बाबा साहब को बेचने का काम कर रहे हैं निश्चित रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है। जब कहीं भी कोई निर्माण होता है तो कार्यवाही संस्था और कितनी लागत से निर्माण होता है।
यह सब लिखा जाता है पर यहां पर ऐसा कुछ भी नहीं था। भाजपा नेताओं का कहना है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी महापुरुषों को बेचने का काम कर रही है।
हम लोग ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं। इसके साथ इस पूरे मामले को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष के साथ जिले के अधिकारियों से मुलाकात कर इस मामले में कार्रवाई कराई जाने की मांग भी करेंगे।
भाजपा के इस प्रतिनिधि मंडल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा ऋषिकांत दुबे नगर अध्यक्ष मृगांक सिन्हा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी थे। वहीं समाजवादी पार्टी की तरफ से सुरेंद्र यादव के साथ दो मिस्त्री और दो लोग और थे