आजमगढ़ जिले के कोतवाली क्षेत्र में अराजक युवक द्वारा टीचर कॉलोनी में अल्पसंख्यक समाज की युवती के साथ सरेराह छेड़खानी का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
.
सीसीटीवी में कैद हुए इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से अपने घर के पास पहुंची मुस्लिम युवती के साथ बाइक सवार युवक ने जबरन छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने किस तरह युवती के ऊपर झपट्टा मारकर फरार हो गया।
हालांकि इस दौरान युवती मदद के लिए इधर-उधर देखते रही पर उसे कोई नहीं दिखा जो मदद कर सके। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह वीडियो कोतवाली नगर के हीरा पट्टी का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है।
पूर्व में भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं
सोशल मीडिया पर छेड़खानी का वीडियो सामने आने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी जिले में इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। हालांकि कई मामलों में पुलिस ने आरोपियों की पहचान करके उन पर कार्रवाई भी की।
छेड़खानी के साथ ही चेन छीनैती की भी कई घटनाएं सीसीटीवी में कैद हो चुकी हैं। इस तरह के अपराधों में शामिल कई आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा चुकाहै।