Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ में लंबे समय से सक्रिय हैं अवैध टेलीफोन एक्सचेंज: मिर्जापुर...

आजमगढ़ में लंबे समय से सक्रिय हैं अवैध टेलीफोन एक्सचेंज: मिर्जापुर मुंबई लखनऊ से जुड़े कनेक्शन आ चुके हैं सामने लगातार सिस्टम को मिल रही है चुनौती – Azamgarh News


आजमगढ़ में लगातार सामने आ रहे हैं अवैध टेलीफोन एक्सचेंज चलाए जाने के मामले।

आजमगढ़ जिले में एटीएस टीम ने छापेमारी करते हुए अंतरराष्ट्रीय कॉल करने वाले अवैध एक्सचेंज का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चार सिम बॉक्स तीन मॉडेम दो लैपटॉप छह मोबाइल फोन और 269 सिम कार्ड बरामद किया गया है। ग

.

आरोपी की पहचान हस्सान अहमद पुत्र अब्दुल कैश निवासी कोटला रानी की सराय थाने के रूप में हुई है। जिले में अवैध एक्सचेंज संचालित किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी बड़ी संख्या में अवैध फर्जी एक्सचेंज चलाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। और इस मामले में एक दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

इसके बावजूद जिले में यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आजमगढ़ मिर्जापुर लखनऊ के साथ-साथ मुंबई कनेक्शन आने के बाद भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं। आरोपी अंतरराष्ट्रीय बीओआईपी काल को लोकल वॉइस कॉल में परिवर्तित करके सरकार को राजस्व की क्षति पहुंचा रहे थे।

मुंबई से मिला आइडिया

एटीएस प्रभारी भारत भूषण तिवारी की पूछताछ में अभियुक्त हस्सान अहमद पुत्र अबुल कैश द्वारा बताया गया कि मै वर्ष 2017 मे बम्बई मे रहने के दौरान शहजाद नाम के एक व्यक्ति से मिला। उसके कहने पर वर्ष-2023 के सितम्बर महीने में उसके द्वारा डीटीडीसी कोरियर से भेजे गये सिम बॉक्स व सिम को उसके द्वारा IMO पर बताने के अनुसार मैने सिम बॉक्स चलाना शुरू किया। अलग- अलग समय पर और सिम बॉक्स व सिम भेजता गया और मै उसके बताने के अनुसार मै चार सिम बॉक्स चला रहा था।

आजमगढ़ में 2023 में किया गया था छह आरोपियों को गिरफ्तार।

सितंबर 2023 में हुई थी 6 आरोपियों की गिरफ्तारी

यूपी एटीएस टीम ने आजमगढ़ में छापेमारी करते हुए सितंबर 2023 में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन छह आरोपियों में से पांच आरोपी आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे। जबकि एक आरोपी मिर्जापुर जिले का रहने वाला था।

यह आरोपी इंटरनेशनल गेटवे को बाईपास करते हुए इंटरनेट कॉल को लोकल वॉइस कॉल में बदलकर कॉलिंग करते थे इन आरोपियों में एक आरोपी मुन्ना कुरैशी मिर्जापुर का रहने वाला था जबकि पांच आरोपी नदीम अहमद दीवान समीम कलीम और फारूक आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे। नाजिम और दीवान अवैध कॉलिंग के लिए सिम बॉक्स से अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित कर रहे थे।

इससे पूर्व भी नदीम को गिरफ्तार किया जा चुका था। जिले के पूर्व पुलिस कप्तान रहे अनुराग आर्य ने मोहम्मद नदीम के गैंग को संगठित आपराधिक गिरोह में रजिस्टर्ड भी किया था। इसके साथ ही इस गिरोह का कोड नंबर D 233 जारी किया गया था।

लखनऊ के इसी अपार्टमेंट में आजमगढ़ का सरफराज चला रहा था अवैध एक्सचेंज।

लखनऊ के इसी अपार्टमेंट में आजमगढ़ का सरफराज चला रहा था अवैध एक्सचेंज।

फरवरी 2023 में गुडंबा से हुई थी सरफराज की गिरफ्तारी

यूपी एटीएस टीम ने फरवरी 2023 में लखनऊ के गुडंबा से अभय टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले सरफराज अहमद को लखनऊ से गिरफ्तार किया था।

लखनऊ के कल्याणपुर के सुभाष नगर स्थित आरटीओ अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या C3 में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज संचालित किया जा रहा था जिसमें आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र के बखरा का रहने वाला सरफराज शामिल था। यह लोग VoIP के जरिए विदेश में कॉल कराई जा रही थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular