Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ में सड़क हादसा दो युवकों की मौत: गोविंद साहब का...

आजमगढ़ में सड़क हादसा दो युवकों की मौत: गोविंद साहब का मेला देखकर लौटते समय हुआ हादसा, अज्ञात वाहन ने मारी जोरदार टक्कर – Azamgarh News



आजमगढ़ के अतरौलिया में सड़क हादसा दो युवकों की मौत।

जमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी मोड़ के समीप आजमगढ़ अंबेडकर नगर बॉर्डर पर गोविंद साहब का मेला देखकर आ रहे दो युवकों की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला सामने आया है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मेला देखकर देर रात दोनों युवक बाइक से लौट रहे थे

.

इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही यह सूचना परिजनों को भी दे दी गई है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सऊदी अरब में काम करते थे दोनों युवक

आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के नियाऊज गांव निवासी अजय कुमार 29 सऊदी अरब में काम करते थे। एक माह पूर्व परिवार से मिलने के लिए घर आए थे। अजय कुमार के घर के बगल के इंदल कुमार 32 भी सऊदी अरब में काम करते थे। वह भी कुछ दिन पूर्व पत्नी व परिवार के लोगों से मिलने के लिए घर आए थे।

दोनों का घर अगल-बगल होने के कारण हमेशा दोनों अक्सर साथ आया जाया करते थे। दिन में ही दोनों ने गोविंद साहब मेला देखने की आपस में चर्चा की थी। रात को दोनों अचानक मेला देखने के बाइक से जा रहे थे। बाइक इंदल चला रहे थे। अतरौलिया के छितौनी मोड़ के पास पहुंचे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना जबरदस्त थे कि बाइक बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई और दोनों एक दूसरे के विपरीत दिशा में सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनो को एंबुलेंस से अतरौलिया सौ शैया अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular