Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ में 282 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा: सेक्टर और...

आजमगढ़ में 282 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड परीक्षा: सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट करेंगे बोर्ड परीक्षा की मॉनिटरिंग बनाया गया कंट्रोल रूम – Azamgarh News



आजमगढ़ में 288 परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा।

आजमगढ़ जिला प्रशासन ने यूपी बोर्ड की 24 फरवरी से 12 मार्च तक होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर जिले के डीएम बैठक कर चुके हैं।

.

जिले के 282 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, सभी आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेटगण और आरक्षित स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा के अन्तर्गत हाईस्कूल के 86115 छात्र एवं इण्टरमीडिएट के 94040 छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिला प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है।

27 सेक्टर में विभाजित की गई है परीक्षा

आजमगढ़ में निर्धारित 282 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करने एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु समस्त परीक्षा केन्द्रों को चार सुपर जोनल, आठ जोनल, 27 सेक्टरों में विभक्त करते हुए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।

शासन द्वारा दिये गये निर्देश के अनुरूप परीक्षा को शुचिता के साथ सम्पन्न कराया जाय। परीक्षा के शुचिता किसी भी प्रकार से प्रभावित नही होनी चाहिए। जनपद स्तर पर स्थापित कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी की जायेगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular