आजमगढ़ कोतवाली में दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मुकदमा।
आजमगढ़ जिले के कोतवाली में ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पीड़ित मोहम्मद सलीम जोकि जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि अपने विपक्षी सब्बू जो की गुलामी का पूरा कोतवाली का रहने वाला है
.
इसके साथ ही आरोपी बिना जानकारी दिए हैं विदेश भाग गया। पीड़ित ने जब आरोपी को फोन किया तो आरोपी ने मैसेज किया कि तुम्हारे सभी पैसे वापस कर दिए जाएंगे। इतने दिन बीत जाने के बाद भी जब आरोपी ने पैसा वापस नहीं किया तब पीड़ित देश मामले में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है।
दर्द हुआ मुकदमा जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी ठगी और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ठगी और जालसाजी की घटनाओं को अंजाम देता है आरोपी के विविध मुकदमा दर्ज कर लिया गया आरोपी की तलाश की जा रही है।