Friday, May 2, 2025
Friday, May 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआजमगढ़ से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी प्रयागराज रवाना: यात्रियों की सुविधा...

आजमगढ़ से बड़ी संख्या में दर्शनार्थी प्रयागराज रवाना: यात्रियों की सुविधा के लिए तहसीलों में भी लगाई गई थी परिवहन निगम की बसें – Azamgarh News



यात्रियों को लेकर प्रयागराज रवाना हुई आजमगढ़ से परिवहन निगम की बसें।

प्रयागराज के महाकुंभ के पौष पूर्णिमा के पहले स्नान को लेकर आजमगढ़ जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों से भी लगाई गई बसें यात्रियों को लेकर देर रात ही रवाना हो गई थी।

.

जिले के तहसीलों में परिवहन विभाग ने रोडवेज की बसों को इसलिए लगाया था जिससे कि तहसीलों और बाजारों में रहने वाले दर्शनार्थियों और भक्तों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। आजमगढ़ मंडल को शासन की तरफ से 270 बसें आवंटित की गई हैं। इसके साथ पूर्वांचल में सपोर्ट के लिए मेरठ की 330 बसें सहारनपुर की 370 बसों से भी सहयोग लिया जायेगा।

तीन चरणों की तैयारी पूरी

इस बारे में दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए आजमगढ़ मंडल के आर एम मनोज कुमार बाजपेई ने बताया कि महाकुंभ तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम चरण में 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा और 14 जनवरी को मकर संक्रांति का स्नान है।

इसके साथ ही द्वितीय चरण में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या और 3 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान है। जबकि तीसरे चरण में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का त्यौहार है। ऐसे में आजमगढ़ परिवहन विभाग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आजमगढ़ मंडल के अंतर्गत सात डिपो आते हैं। इनमें आजमगढ़ मऊ बलिया बेल्थरा रोड डॉ आंबेडकर डिपो दोहरीघाट और शाहगंज डिपो प्रमुख है। इसके अंतर्गत तीन जिले भी शामिल हैं। जहां से लगातार परिवहन निगम की बसें संचालित की जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular