खंडवा में गुरुवार को आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में प्रदेश स्तर की प्राइवेट कंपनियां आएगी। जो सुबह 11 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक आवेदन और इंटरव्यू करेगी। इस दौरान युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।
.
जिला प्रशासन का दावा है कि करीब 300 युवक-युवतियों को इस रोजगार मेले के जरिये प्राइवेट कंपनियों में नौकरी दी जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलौटे ने बताया कि कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर मेला लगाया है। इच्छुक अभ्यार्थी की शैक्षणिक योग्यता 5वीं, 8वीं, 10वी, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा (सभी ट्रेड), स्नातक व स्नातकोत्तर मांगी गई हैं। आयु सीमा 18 से 35 साल तक होना चाहिए।
चयनित युवाओं को संबंधित कंपनियों के द्वारा वेतनमान 8 हजार से 20 हजार रूपए तक दिया जाएगा। इसके लिए अन्य सुविधाएं कंपनियों के नियमानुसार रहेंगी। इच्छुक आवेदक अपने समस्त मूल दस्तावेज की फोटो कॉपी, 4 पासपोर्ट साइज फोटो, समग्र आईडी, आधार कार्ड, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आने-जाने का खर्चा नहीं दिया जाएगा।