सिक्किम के पाक्योंग में हुई सड़क दुर्घटना में शहीद हुए कटनी जिले के जवान प्रदीप पटैल का पार्थिव शरीर आज कटनी लाया जाएगा। भारतीय सेना शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर वायुयान से पहले खजुराहो लाएगी। जहां पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्रद्धांजलि देंगे। जिसके
.
आपको बतादें कि हरदुआ कला गांव निवासी प्रदीप पिता वैसाखू पटेल (24) साल 2020 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। प्रदीप पटेल सेना में ड्राइवर थे। सिक्किम के पाक्योंग में हुए सड़क हादसे में प्रदीप पटैल भी शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया था। ये हादसा गुरुवार को हुआ है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सिक्किम के पाक्योंग में हुई सड़क दुर्घटना में मां भारती के वीर सपूत कटनी जिले के विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित हरदुआ कला निवासी सेना के जवान प्रदीप पटैल के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कटनी के वीर सपूत सेना के जवान के निधन पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बाबा महाकाल से दिवगंत आत्मा को शांति देने और शोकमय परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।