Last Updated:
Tula Rashifal: पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि आज 20 जनवरी 2025 दिन सोमवार तुला राशि वाले जातक का आज का दिन का शरीर स्वास्थ्य के दृष्टि से अच्छा रहेगा.वही आज के दिन यात्रा करने से आपको बचना जरूरी होगा नही तो शरीरिक…और पढ़ें
आज के दिन रिश्तें में बिगड़ेंगे बात, रहे सतर्क
आज का दिन आप तुला राशि के जातक के लिए अच्छा रहेगा. परंतु उन्हें आज के दिन अपने वाणी सहित व्यवहार पर नियंत्रण रखना होगा. जिससे उन्हें अधिक लाभ होगा. अहंकारी बातों से रिश्तों में हो सकती है खटास.
वहीं जानकारी देते हुए पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि आज 20 जनवरी 2025 दिन सोमवार तुला राशि वाले जातक का आज का दिन का शरीर स्वास्थ्य के दृष्टि से अच्छा रहेगा.वही आज के दिन यात्रा करने से आपको बचना जरूरी होगा नही तो शरीरिक कष्ट से ग्रसित हो सकते हैं. यदि अनिवार्य हो तो सावधानी पूर्वक यात्रा करें. वहीं आर्थिक दृष्टि से आज का समय अच्छा रहने वाला है. नई अवसर मिल सकता है और नये और बड़े लोगों का सहयोग मिल सकता है.
विश्वास की कमी होने से कमजोर पड़ेगा रिश्ते
वही आपके कार्यो मे अपने मित्रों का सहयोग मिलेगा. पारिवारिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी. वही बौधिक क्षमता का विकास होगा. पढ़न पाठन करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा पढ़ाई के प्रति जागरूकता बढ़ेंगे मन लगेगा लगनशीलता से पढ़ाई में अधिक रुचि रहेगी.वही आज के दिन तुला राशि के जातक को रिलेशनशिप में कुछ समस्या है आ सकती है. वही इस दिन एक दूसरे के प्रति विश्वास की कमी होगी. जिससे सस्पेंस बढ़ेगा जिससे तालाक तक की नौबत आ सकती है. इसलिए रिलेशनशिप अच्छा रहेगा लेकिन आज के दिन आप अपने रिश्तो में सावधानी बरते.
आज के दिन करें ये जरूरी उपाय
पूर्णिया के आचार्य वंशीधर झा कहते है कि तुला राशि वाले जातक को आज के दिन स्नान ध्यान पूजा करते के बाद अपने माथे पर केसर का तिलक लगाये. वही आज के दिन आप कुत्ते को शाम के समय भोजन करा सकते है. वही आज के दिन आपको इन रंगो सफेफ रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए जिससे आपका पूरा दिन बेहतर रहेगा.
January 20, 2025, 08:15 IST
आज आर्थिक स्थिति में होगा सुधार, बिगड़ सकते है रिलेशनशिप, जानें उपाय