Last Updated:
Vrischika Rashifal: पंडित राजा आचार्य के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों को आज के दिन शुभ ग्रह स्थिति का लाभ मिलने वाला है. कोई महत्वपूर्ण काम जो काफी समय से आपका अटक रहा था वह पूरा हो सकता है. आपके बिजनेस में पूर्व परिचित…और पढ़ें
20 जनवरी सोमवार के दिन वसुमती योग बन रहा है. आज चंद्रमा से छठे भाव में शुभ ग्रह शुक्र के होने से वसुमती योग प्रभावशाली हुआ है. ऐसे में आज कई राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक लाभ, उन्नति और सफलता दिलाएगा.
वृश्चिक राशि कि बात करें तो गया के मंत्रालय वैदिक पाठशाला के पंडित राजा आचार्य के अनुसार वृश्चिक राशि के जातकों को आज के दिन शुभ ग्रह स्थिति का लाभ मिलने वाला है. कोई महत्वपूर्ण काम जो काफी समय से आपका अटक रहा था वह पूरा हो सकता है. आपके बिजनेस में पूर्व परिचित व्यक्ति के सहयोग से फायदा हो सकता है. कोई डील पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो उसे पाने में सफल होंगे.
कोट कचहरी मामले में मिलेगी सफलता
आपकी निर्णय क्षमता आपको सफल बनाएगी. परिवार में आपको पिता और भाई से सहयोग और लाभ मिल रहा है. सरकारी क्षेत्र में और कोट कचहरी से संबंधित मामले में आपको सफलता मिलेगी. विदेश से संबंधित कार्य में भी आपको शुभ फल मिल रहा है. आज का दिन बीते समय की तुलना में बेहतर बीतेगा. मित्रों के साथ समय बिताएँगे .धन लाभ की कामना पूर्ण होगी लेकिन कुछ कमी के साथ. वर्जित कार्यो में रुचि रहेगी जो सम्मान के साथ धन हानि का कारण बन सकती है इससे दूर रहें. जो भी करें सोच समझकर करें.
पारिवारिक समस्याओं का सामना
आर्थिक स्थिति में गिरावट होगी, निवेश के पूर्व विचार करें, पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. यात्रा शुभ रहेगी. व्यापारियों को अच्छा लाभ होगा. काम को जल्दी पूरा करने की कोशिश करेंगे. अनुभवी लोगों का सहयोग मिलेगा. किसी के बहकावे में आकर उत्तेजित होने से बचें. आर्थिक रूप से दिन अच्छा है. समझदारी से काम लें. लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए अच्छा रहेगा. आपको किसी परिवार के सदस्य की कोई बात बुरी लगेगी, लेकिन फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे.
आर्थिक स्थिति में गिरावट
जीवनसाथी के साथ भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप यदि धन उधार लेंगे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगी. आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं. परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से सभी व्यस्त रहेंगे. आप किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के योजना बना सकते हैं. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी. माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा.
January 20, 2025, 07:41 IST
आज का दिन अच्छा, कोट कचहरी मामले में मिलेगी सफलता, आर्थिक स्थिति में गिरावट