जिले में मौसम में एक बार फिर बदलाव दिखाई दे रहा है। बुधवार को जिले के अमरवाड़ा, चौरई,परासिया,जुन्नारदेव,उमरेठ चांद विकासखंड के कई क्षेत्रों में बौछारें पड़ी है।पिछले 24घंटे के दौरान चौरई और उमरेठ मे लगभग1 इंच बारिश दर्ज की गई।वहीं बुधवार को जिला मुख्
.
छिंदवाड़ा में कम और तामिया में सबसे ज्यादा बारिश।
वर्ष 2024में जिले के औसतन बारिश से1059 मिमी बारिश से ज्यादा 1292मिमी बारिश हुई।जिले में सबसे ज्यादा तामिया में 1574मिमी बारिश वही जिला मुख्यालय में सबसे कम बारिश 928मिमी बारिश हुई।जिले के अलग विकास खंड में पिछले 24घंटे के दौरान एवम वर्षाकाल में कुल बारिश दर्ज की गई।