Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारआज दोपहर 12 बजे से बिजली आपूर्ति होगी ठप: पेड़ों की...

आज दोपहर 12 बजे से बिजली आपूर्ति होगी ठप: पेड़ों की होगी छंटाई, जर्जर तार और पोल की मरम्मत के अलावा अंडरग्राउंड केबल का होगा काम – Bhojpur News



आरा शहर के पुरानी पुलिस लाइन GIS, जापानी PSS और सरैंया PSS से विद्युत आपूर्ति रहेगी बंद। आज 1 अक्टूबर दिन मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक जापानी फार्म PSS और पुरानी पुलिस लाइन GIS से और सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक सरैंया PSS से

.

कनीय विद्युत अभियंता ने कहा कि त्योहार के समय सुरक्षा के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए पुरानी पुलिस लाइन व जापानी PSS में अधिस्ठापित उपकरणों, 33 व 11 केवी लाइन में सट रहे पेड़ के डाल को छांटने और सरैंया PSS के 33 KV भूमिगत केबल की मरम्मती के लिए, क्षेत्र के सभी जर्जर पोल-तार की मरम्मती की जाएगी।

सहायक अभियंता ने कहा कि काम खत्म होने के साथ जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की जाएगी ।

इन मोहल्लों की बिजली रहेगी बाधित

सिंडिकेट फीडर के पुरानी पुलिस लाइन, नाला मोड़, चौधरियाना, सिंडिकेट, तरी मोहल्ला, आम्रपाली मार्केट, आर्य समाज व एमपी बाग के आसपास के क्षेत्र।

टाउन थाना फीडर के डीईओ ऑफिस, एसपी ऑफिस, नगर निगम, सिविल कोर्ट, एमपी बाग, बाबू बाजार, टाउन थाना, शाहिद भवन, महावीर टोला, पार्क-भय्यू आदी के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

पकड़ी फीडर के डॉ. ईशा, मदन जी के हाता, मालती हॉस्पिटल, सदर एसडीओ आवास के आस पास के क्षेत्र।

मौलाबाग फीडर के गायत्री मंदीर, एसबी. कॉलेज, कब्रिस्तान, व्यास केशव प्रेस, शांति नगर, न्याय नगर के आस पास के क्षेत्र।

मझौवां फीडर के अफीमी कोठी, मझौवां, महिला थाना, कृष्णा नगर बांध के आसपास के क्षेत्र।

आरा शहरी फीडर संख्या-3 के संकट मोचन नगर, चंदवा मोड़, मौलाबाग, न्यू पुलिस लाइन आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आरा शहरी फीडर संख्या-4 के हरी जी के हाता, जज कोठी मोड़, केजी रोड, क्लब रोड, बीडीओ ब्लॉक और बजाज शो रूम के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आरा शहरी फीडर संख्या-5 के पकड़ी चौक, गैस एजेंसी, ट्रैफीक पुलिस, डॉ. ओपी राजेंद्र, मौलाबाग आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

आरा शहरी फीडर संख्या-6 महाराणा प्रताप नगर, कतीरा, तिलक नगर, गांधी नगर, जैन कॉलेज पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र, महाराजा हाता, जैन कॉलेज स्टेशन आईबी आदि आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जगवलिया, पिरौटा, जयपाल पिपरा, यादोपुर, सभी डुमरा गाँव, बड़की सनदिया, छोटकी सनदिया, रतनपुर, चकिया, रामदेव छपरा, बभनौली, निर्मलपुर, सैदपुर, एवं सारंगपुर महुली, बलुआ, अम्मा, बखरिया, धोबहा, बसंतपुर, भदैया, कड़ारी, कड़रा, डेवढ़ी, शुकुलपुरा धुरौंधा, हेमतपुर, बाघीपाकड़ एवं अन्य प्रभावित गांव रहेंगे ।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular