करीब 24 घंटे शहर में रहेंगे, फिर लखनऊ के होंगे रवाना।
UP के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को प्रयागराज आ रहे हैं। वह शाम करीब 7 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। यहीं पर रात्रि विश्राम भी करेंगे।
.
कल 2 अक्टूबर को वह सुबह 7 बजे सिविल लाइन स्थित हनुमत निकेतन मंदिर परिसर में सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह कल्याणी देवी, मालवीय नगर स्थित पूर्व विधायक नीलम करवरिया के आवास जाएंगे और उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 10:30 बजे बालसन चौराहे पर महापुरुषों की मूर्तियों पर माल्यार्पण करेंगे। दाेपहर बाद जिला पंचायत सभागार में एक संगोष्ठी में हिस्सा लेंगे।