Wednesday, May 7, 2025
Wednesday, May 7, 2025
Homeमध्य प्रदेशआज रंग संगीत और नाटक की प्रस्तुियां: जनजातीय संग्रहालय में देख...

आज रंग संगीत और नाटक की प्रस्तुियां: जनजातीय संग्रहालय में देख सकते हैं ट्राबल एग्जीबिशन; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

समर वेकेशन के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

  • गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी को देखते हुए मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

प्रणति पर्व

  • गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर टैगोर विश्व कला एवं संस्कृति केंद्र, आरएनटीयू भोपाल तथा विश्वरंग फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार, 7 मई को भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘प्रणति पर्व’ का आयोजन किया जाएगा।
  • कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 11:00 बजे टैगोर विश्वविद्यालय परिसर में गुरुदेव की प्रतिमा पर सामूहिक पुष्पांजलि अर्पण के साथ होगी। इसके उपरांत, सुबह 11:30 बजे मूकादरा, टीआईएसएस भोपाल में मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें गुरुदेव की रचनाओं पर आधारित संगीत, नृत्य और नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी।

चित्र प्रदर्शन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में भील समुदाय के चित्रकार शरद मीणा के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है।
  • यह प्रदर्शनी (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस/जॉब

30 जून तक चलेंगे शिविर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य

  • प्रदेश के सभी जिलों में 30 जून तक यह शिविर संचालित होगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी 18 मई तक MYMP पोर्टल (www.merayuva.mp.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। छात्रों को पंजीकरण लिंक SMS के माध्यम से प्राप्त होगी, जिससे वे सरलता से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है।
  • ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई से

  • मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय ‎पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक ‎चलेंगी।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।
  • परीक्षा का समय सुबह 8‎ से 11 बजे तक रहेगा।
  • www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।‎

काम की जरूरी लिंक्स



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular