Wednesday, April 16, 2025
Wednesday, April 16, 2025
Homeमध्य प्रदेशआज रतलाम आएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव: वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ...

आज रतलाम आएंगे सीएम डॉ. मोहन यादव: वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में होंगे शामिल; तैयारियां जारी – Ratlam News


अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से रतलाम में होने जा रहा है। अधिवेशन का उद्घाटन 15 अप्रैल को सीएम डॉ. मोहन यादव करेंगे। सीएम के रतलाम आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट है। देर रात तक प्रशासन व पुलिस प्रशा

.

सीएम के रतलाम आगमन व प्रस्थान के दौरान बंजली हवाई पट्टी से सैलाना बस स्टैंड के आसपास मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक पुलिस ने नो व्हीकल झोन, ट्रैफिक डायवर्शन एवं पार्किंग प्लान तैयार किया है।

बरबड़ हनुमान मंदिर परिसर स्थित विधायक सभागृह में होने वाले अधिवेशन में शामिल होंगे सीएम डॉ.मोहन यादव

कई राज्यों के शामिल होंगे प्रतिनिधि

वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ का 7वां अधिवेशन का शुभारंभ सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में मंगलवार सुबह 11.30 बजे प्रदेश के सीएम करेंगे। अधिवेशन में प्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, उड़ीसा के करीब 300 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इनके साथ भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठनों के करीब 3 हजार श्रमिक अधिवेशन में शामिल होंगे।

अधिवेशन में भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन मुख्य वक्ता होंगे। संत भूरालाल महाराज पवन पंथ के पीठाधीश्वर भी शामिल होंगे। अध्यक्षता वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मथूर भाई मालिवाड़ करेंगे।

अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे

सीएम के आगमन को देखते हुए एसपी अमित कुमार, एडीएम डॉ. शालीनी श्रीवास्तव, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया समेत अन्य अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे। एएसपी राकेश खाखा ने बताया सीएम के दौरे को देखते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है।

एसपी अमित कुमार समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।

एसपी अमित कुमार समेत पुलिस व प्रशासन के अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।

सीएम के आगमन पर एक नजर

  • सीएम मंगलवार सुबह 10.20 बजे स्टेट हैंगर भोपाल से हेलिकॉप्टर से रतलाम के लिए रवाना होंगे।
  • 11.20 बजे रतलाम बंजली हवाई पट्‌टी पर उतरेंगे। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप भी साथ आएंगे।
  • 11.30 बजे अधिवेशन का उद्घाटन करेंगे।
  • 12.45 बजे कार्यक्रम स्थल से बंजली हवाई पट्‌टी जाएंगे। यहां से भोपाल के लिए रवाना होंगे।

नो व्हीकल जोन रहेगा मार्ग

  • मेडिकल कॉलेज बंजली तिराहे (फंटा) से लेकर हवाई पट्टी व सैलाना बस स्टैंड क्षैत्र तक भ्रमण के दौरान नो व्हीकल झोन रहेगा। समस्त प्रकार के वाहनो का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
  • रतलाम शहर से सैलाना व बांसवाडा की ओर जाने वाले समस्त वाहन सालाखेडी, जावरा अंडर ब्रिज, प्रताप नगर पुलिया होकर फोरलेन मार्ग से नामली, पंचेड फंटा से ग्राम पंचेड, धामनोद होते हुए सैलाना, बांसवाडा की ओर जाएंगे ।
  • सैलाना, बांसवाडा की ओर से रतलाम शहर की ओर आने वाले समस्त वाहन धामनोद से नामली, पंचेड फंटा होते हुए फोरलेन मार्ग से जावरा अथवा सातरूंडा की ओर जा सकेंगे।
  • बंजली फंटा से राम मंदिर, सैलाना बस स्टैंड कि तरफ आने वाले भारी वाहन बंद रहेंगे।
  • दो बत्ती से सैलाना बस स्टैंड की तरफ आने वाले भारी वाहन बंद रहेंगे।
  • फव्वारा चौक से दो बत्ती, सैलाना बस स्टैंड, राम मंदिर, बरबड की तरफ जाने वाले टू व्हीलर, फोर व्हीलर, भारी वाहन सीएम के आगमन के दौरान बंद रहेंगे।
  • वरोठ माता मंदिर से वन विभाग, बाजना बस स्टैंड, 80 फीट रोड, साक्षी पेट्रोल पंप की तरफ आने वाले भारी वाहन बंद रहेंगे।
अधिवेशन में करीब 3000 हजार लोगों के आने की संभावना है।

अधिवेशन में करीब 3000 हजार लोगों के आने की संभावना है।

यहां रहेगी पार्किंग

  • VIP वाहनों की पार्किंग विधायक सभागृह बरबड के लेफ्ट साईड की तरफ रहेगी।
  • VIP वाहनों की पार्किंग बंजली एयर स्ट्रीप पर फोर व्हीलर वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की है।
  • टू व्हीलर व फोर व्हीलर वाहनो की पार्किंग विधायक सभागृह बरबड के पहले पार्किंग की व्यवस्था की है।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

  • शोषण मुक्त, न्याय युक्त समरस एवं स्वावलंबी समाज खड़ा हो।
  • मजूदरों द्वारा, मजदूरों के लिए मजदूरों का गैर राजनीतिक संगठन खड़ा हो।
  • मजदूरों के पलायन रोकने के लिए स्थानीय रोजगार बढ़ाने के लिए शासन पर दबाव बनाना।
  • श्रमिक कौशल विकास योजना के माध्यम से जनजाति श्रमिकों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना। आदि मुद्दों पर चर्चा होगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular