.
नगर निगम चुनाव का प्रचार वीरवार शाम 4 बजे थम जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी कम डीसी साक्षी साहनी ने बताया कि निगम चुनाव को लेकर 21 दिसंबर को सुबह 7 से शात 4 बजे तक वोटिंग होनी है। 19 दिसंबर को सायं 4 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। गलियों बजने वाले ढोल-नगाड़े और ऑटो पर बज रहे लाउड स्पीकर का शोर थम जाएगा।
वहीं 21 दिसंबर को ड्राइ-डे घोषित किया गया है। शराब की दुकानें खुलने पर प्रतिबंध रहेगा। इसी दिन चुनाव परिणाम भी देर रात तक घोषित होंगे। बता दें कि इस बार निगम में रजिस्टर्ड कारखानों के कर्मचारी अपना वोट डाल सकेंगे। शांतिपूर्वक चुनाव कराने को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।