मिसरोद फाटक रहेगा बंद
- भोपाल मंडल के मिसरोद रेलवे स्टेशन के यार्ड में स्थित रेलवे फाटक (मिसरोद रेलवे क्रॉसिंग) पर ट्रैक अनुरक्षण (टीआरआर) कार्य किया जाना है। अनुरक्षण कार्य के दौरान यह फाटक 23 और 24 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक सड़क यातायात के लिए पूर्णतः बंद रहेगा। रेलवे ने इस दौरान वैकल्पिक मार्ग के रूप में मिसरोद गांव के अंडर ब्रिज एवं बावड़िया कलां के फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी है। पढ़ें पूरी खबर
इन इलाकों में बिजली कटौती
- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बसंत कुंज, विकास कुंज, इंडस एंपायर एवं आसपास।
- सुबह 6 से दोपहर 12 बजे मनीषा मार्केट, शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, लाला लाजपत राय, अमन अपार्टमेंट एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक यूनी होम कॉलोनी, कांकरिया, इनायतपुर, सेमरी, इमलिया, देहरी कलां, सुरैया नगर, अमरावत, महाबली नगर, सांईनाथ, मां पार्वती नगर एवं आसपास के इलाके।
- दोपहर 01:30 बजे से 02:30 बजे तक गायत्री विहार, ऋषि विहार, केश विहार, अरविंद विहार एवं आसपास के इलाके। पढ़ें पूरी खबर
प्रयागराज महाकुंभ में MP के यात्रियों के लिए 40 ट्रेनें
- 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ को लेकर रेलवे ने भी यात्रियों का ख्याल रखा है। रेलवे, कुंभ जाने वाले मध्य प्रदेश के यात्रियों की सुविधा के लिए 40 ट्रेनें चलाने जा रहा है। इनमें से ज्यादातर ट्रेनों में सीटें उपलब्ध हैं, जबकि कुछ ट्रेनों में वेटिंग भी है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश के 35 से ज्यादा स्टेशनों से गुजरेंगी। पढ़ें पूरी खबर
एम्स में नई सुविधा
- पाचन तंत्र और लिवर से जुड़े कैंसर के लिए एम्स में स्पेशल जीआई क्लिनिक शुरू।
- क्लिनिक हर सोमवार दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक गैस्ट्रो सर्जरी ओपीडी में संचालित होगी।
- पाचन तंत्र, पैंक्रियाज, लिवर, पित्ताशय और बाइल डक्ट सिस्टम के कैंसर से पीड़ित मरीजों को विशेष उपचार और जांच की सुविधा मिलेगी।