रायपुर में दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता को 36 साल पूरे हो गए हैं। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए राजधानी में भास्कर उत्सव मनाया जाएगा। आज से शुरू होने वाले भास्कर उत्सव को खास बनाने के लिए कई नामी हस्तियां रायपुर आ रही हैं।
.
उत्सव की शुरुआत स्पिरिचुअल टॉक शो हो रही है। जिसमें पहली बार आप एक मंच पर योग गुरु बाबा रामदेव और अध्यात्म गुरु पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को सुनेंगे। इस टॉक शो को एंकर चित्रा त्रिपाठी मॉडरेट करेंगी। ये आयोजन रायपुर के रामा वर्ल्ड में शाम 5 बजे से शुरू होगा।
इनका होगा सहयोग
अडानी ग्रुप प्रेजेंट्स भास्कर उत्सव में गोयल टीएमटी, आमचो बस्तर, राहुल ट्रेवल्स मे-फेयर ग्रुप और e-blu ई-व्हीकल का सहयोग मिल रहा है। वेन्यू पार्टनर रामा वर्ल्ड और ब्रॉडकास्ट पार्टनर एबीपी न्यूज है।