Saturday, December 28, 2024
Saturday, December 28, 2024
Homeछत्तीसगढआज से मालवीय रोड़ में कार-बाइक-ई-रिक्शा बैन: ट्रैफिक पुलिस ने शहर...

आज से मालवीय रोड़ में कार-बाइक-ई-रिक्शा बैन: ट्रैफिक पुलिस ने शहर को 4 जोन में बांटा, सड़क पर गाड़ी पार्क की तो घर पहुंचेगा चालान – Raipur News


धनतेरस और दीपावली के दौरान रायपुर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों के लिए ट्रैफिक प्लानिंग बनाई है। जिसके तहत आज से अगले 3 दिनों के लिए लागू किया जाएगा। वही आज से अगले 3 दिन मालवीय रोड़ में कार रिक्शा और बाइक बैन कर दिया गया है। बाजार में गाड़ि

.

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया। आमापारा में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी नहीं होने दिया जा रहा है। एमजी रोड, सदरबाजार में भी कार्रवाई तेज हो गई। पंडरी कपड़ा मार्केट चौक से ऑटो को खदेड़ा जा रहा है। पुरानी बस्ती और कटोरा तालाब में नो पार्किंग पर कार्रवाई की जा रही है।

बड़ी संख्या में लोग ख़रीददारी करने बाजार पहुंच रहे।

शहर को चार जोन में बांटा गया

डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि त्योहार पर है सबसे ज्यादा भीड़ बाजारों में है। इसलिए बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन पर टीआई और स्टाफ रहेंगे। इसमें मालवीय रोड-एमजी रोड जोन, पंडरी कपड़ा मार्केट जोन, तेलीबांधा बाजार जोन और पुरानी बस्ती बाजार जोन शामिल हैं।

सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक के जवान तैनात रहेंगे। लगातार इन इलाकों में पेट्रोलिंग और कार्रवाई होगी। बाजार को भी निगम के साथ मिलकर व्यवस्थित किया जाएगा।

मालवीय रोड़ में पुलिस की टीम तैनात।

मालवीय रोड़ में पुलिस की टीम तैनात।

कोतवाली के आसपास नो पार्किंग जोन घोषित

पुलिस ने त्योहार के तीन दिनों तक मालवीय रोड, सदर बाजार, गोलबाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा रोड को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में कोई भी अपनी गाड़ी सड़क किनारे भी पार्क नहीं कर पाएंगें। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार बैजनाथ पारा की ओर पूरा आवागन बैन रहेगा। बैजनाथपारा में एवरग्रीन चौक से मालवीय रोड की ओर वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है। यहां बेरीकेड लगा दिए गए हैं। यहां तक कि ई रिक्शा भी एवरग्रीन चौक से आगे नहीं बढ़ सकते हैं।

गूगल मैप देखकर निकले बाजार

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गूगल मैप देखकर बाजार के लिए निकले। अगर मैप में रेड लाइन दिखा जा रहा है तो उस सड़क पर जमा लगा हुआ है। जहां ग्रीन दिखा रहा है। वहां ट्रैफिक सामान्य है। इससे लोग जाम में नहीं फंसेंगे।

सड़क पर गाड़ी खड़े की तो घर आएगा चालान

त्यौहारी सीजन के दौरान अगर सड़क पर कोई कार पार्किग करेगा तो यातायात पुलिस सीधे लोगो में चालना भेजेगी। वही पुलिस ने बाजार आने वाले लोगों से अपनी की है वे नो पार्किग में गाड़िया नही खड़ी करे। सभी पार्किग स्थल पर अपनी गाड़िया लगाए।

कहां करे गाड़ी पार्किग

  • मोती बाग की ओर आने वाले सीरत मैदान व शास्त्री बाजार पार्किंग में गाड़ी पार्क करेंगे।
  • कालीबाड़ी की ओर से आने वाले गांधी मैदान में अपनी गाड़ियां खड़ी करेंगे।
  • बूढ़ापारा और पुरानी बस्ती की ओर से आने वाले सप्रे शाला मैदान में पार्क करेंगे।
  • जयस्तंभ चौक की ओर से आने वाले मल्टीलेवल पार्किंग और जवाहर मार्केट में गाड़ी खड़ी करेंगे।
  • पंडरी कपडा मार्केट में आने वाले खाली मैदान और छत्तीसगढ़ हार्ट के पास गाड़ी खड़ी करेंगे।
  • पुरानी बस्ती बाजार में आने वाले हिंदी स्कूल मैदान में वाहन पार्क करेंगे।
  • गंज मंडी व रामसागर पारा आने वाले गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
  • अग्रसेन चौक व चौबे कॉलोनी बाजार आने वाले भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।
  • अवंती बाई लोधीपारा चौक आने वाले प्रगति मैदान में पार्किंग करेंगे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular