Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
Homeपंजाबआज से हीटवेव का अलर्ट, दोपहर को सुनसान हुईं सड़कें - Jalandhar...

आज से हीटवेव का अलर्ट, दोपहर को सुनसान हुईं सड़कें – Jalandhar News



.

कई दिन चली तेज हवाओं के बाद अब हीट वेव का दौर आरंभ होगा। मौसम केंद्र के अनुसार 24 से 26 अप्रैल तक हीट वेव रहेगी। मौसम केंद्र ने इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस बीच मंगलवार को दिन का पारा 37.6 डिग्री व रात का पारा 20. 2 डिग्री रहा है। पूरा दिन तीखी धूप रही है। गर्मी का प्रभाव आरंभ होते ही शहर का माहौल भी बदल रहा है। दोमोरिया पुल दोपहर के समय सुनसान नजर आया।

वैसे रेलवे रोड पर पूरा दिन रौनक रहती है, लेकिन गर्मी की दोपहर में ट्रैफिक में कमी देखी गई। उसी समय रौनक हो रही थी जब स्टेशन पर रेल गाड़ियां यात्रियों को उतारती हैं। मौसम केंद्र के अनुसार अब लगातार गर्मी में इजाफा होगा। वहीं, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एयरक्वालिटी मानीटरिंग स्टेशन के अनुसार जालंधर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 145 रहा है। अभी हवाओं में हलचल रहेगी, लेकिन मौसम मुख्य तौर पर गर्म रहेगा।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular